आजमगढ़: जिले के मंडली अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक डेंगू पार्टी मरीजों को भर्ती कराया गया था. अभी भी 4 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि इस बारे में आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसकेजी सिंह ने एक मरीज की पुष्टि की और 3 मरीजों के इलाज करा कर चले जाने की बात कही.
डेंगू वार्ड में लगा ताला
- डेंगू मरीजों के लिए जो वार्ड जिला अस्पताल में बनाया गया है उस वार्ड में आज भी ताला लगा हुआ है.
- डेंगू के मरीज सामान्य वार्ड में भर्ती किए जा रहे हैं, जिससे अन्य मरीजों में भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
- डेंगू वार्ड के सामने ही शौचालय और जिस तरह से वहां पर गंदगी है उससे इस बीमारी के संक्रमण का और अधिक खतरा बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़ में फर्जी विद्यालयों के खिलाफ छिड़ा अभियान, 30 पर जुर्माना
बताते चलें कि अभी कल ही प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आजमगढ़, चंदौली, गोंडा, समेत दर्जनभर जिलों के सीएमओ को कार्यों में लापरवाही के चलते चेतावनी भी दी थी. स्वास्थ्य मंत्री के इस चेतावनी का असर आजमगढ़ जनपद में कहीं पड़ता नहीं दिख रहा है.