आजमगढ़ : जिले के महराजगंज इलाके की रहने वाली एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद अलीगढ़ में ले जाकर जबरन उसकी शादी करा दी गई थी. किशोरी के मामा की शिकायत पर पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने तीनों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने की बात कही है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
महराजगंज इलाके के एक गांव में किशोरी अपनी ननिहाल में रहती थी. वह यहीं से पढ़ाई भी करती थी. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि एक अप्रैल को किशोरी गायब हो गई. परिजनों ने बलरामपुर चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 12 अप्रैल को लड़की ने मामा को फोन कर बताया कि उनके घर में किराए पर रहने वाली सुशीला देवी व दूसरी महिला मुन्नी देवी उनकी भांजी को लेकर अलीगढ़ गईं थीं. यहां किशोरी की जबरन शादी करा दी गई. शहर कोतवाली पुलिस अलीगढ़ पहुंच गई. वहां से किशोरी को बरामद कर लिया गया. शनिवार को कोर्ट में किशोरी के बयान कराए गए.
परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुन्नी देवी, सुशीला देवी और अलीगढ़ के नेवादा के रहने वाले राहुल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. हाफिजपुर से रविवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की की खरीद-फरोख्त की गई थी. मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है, अन्य लोगों का नाम प्रकाश में आएगा तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. तीनों आरोपी एक गैंग के रूप में काम कर रहे थे. इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में मेयर प्रत्याशी को लेकर भाजपा सांसद और MLA आमने-सामने, जमकर हंगामा