ETV Bharat / state

मुठभेड़ में 10-10 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में 10 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों पर आरोप है कि उन्होंने दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भून दिया था.

दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 2:31 PM IST

आजमगढ़ः जिले में बुधवार को मुठभेड़ में पुलिस ने 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के दो साथी फरार हो गए. दोनों बदमाशों पर 9 दिसंबर को हुए हत्याकांड में मुकदमा दर्ज है. आरोप है कि बदमाशों ने सैलून में दाढ़ी बनवा रहे युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया था.

क्या था पूरा मामला
9 दिसंबर को देवगांव कोतवाली के गोसाईगंज बाजार में दाढ़ी बनवाते समय दिलीप उर्फ बबलू गिरी निवासी सेठौली गोपालपुर को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद बाजार में तोड़फोड़ और धरना प्रदर्शन हुए थे. वहीं इस मामले में मृतक के पाटीदार सहित 8 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इनकी पुलिस तलाश कर रही थी.

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिलीप गिरी की हत्या में शामिल बदमाश पौनी की तरफ से बाइक से अपने घर नसरतपुर आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तभी दो बाइक से चार लोग आते दिखे. पुलिस के अनुसार जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिए. जिसके बाद पुलिस ने बचाव करते हुए जब पकड़ने की कोशिश की तो एक बाइक पर सवार दो बदमाश भागने में सफल हो गए, जबकि दूसरी बाइक फिसल गई. पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के नाम निर्देश गिरी व शिवम गिरी है. दोनों कजन भाई हैं.

चाचा की मौत का बदमाशों ने लिया बदला
गिरफ्तार बदमाशों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक दिलीप गिरी उर्फ बबलू ने 2014 में उसके चाचा अशोक गिरी उर्फ पप्पू की हत्या कर दी थी. मामले में वह दो साल जेल में था. इसी का बदला लेने के लिए बदमाशों ने बीच बाजार में उसकी हत्या की.

अन्य की गिरफ्तारी जल्द
वहीं, देवगांव पुलिस का कहना कि जल्द की फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. नामजद अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाएगा. दो बदमाश जो गिरफ्तार हुए हैं. उनपर 10-10 हज़ार का इनाम था. आठ अभियुक्तों में छह आपस में कजन भाई हैं. दो उनके साथी हैं. इनमें से निर्देश गिरी व शिवम गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आजमगढ़ः जिले में बुधवार को मुठभेड़ में पुलिस ने 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के दो साथी फरार हो गए. दोनों बदमाशों पर 9 दिसंबर को हुए हत्याकांड में मुकदमा दर्ज है. आरोप है कि बदमाशों ने सैलून में दाढ़ी बनवा रहे युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया था.

क्या था पूरा मामला
9 दिसंबर को देवगांव कोतवाली के गोसाईगंज बाजार में दाढ़ी बनवाते समय दिलीप उर्फ बबलू गिरी निवासी सेठौली गोपालपुर को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद बाजार में तोड़फोड़ और धरना प्रदर्शन हुए थे. वहीं इस मामले में मृतक के पाटीदार सहित 8 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इनकी पुलिस तलाश कर रही थी.

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिलीप गिरी की हत्या में शामिल बदमाश पौनी की तरफ से बाइक से अपने घर नसरतपुर आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तभी दो बाइक से चार लोग आते दिखे. पुलिस के अनुसार जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिए. जिसके बाद पुलिस ने बचाव करते हुए जब पकड़ने की कोशिश की तो एक बाइक पर सवार दो बदमाश भागने में सफल हो गए, जबकि दूसरी बाइक फिसल गई. पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के नाम निर्देश गिरी व शिवम गिरी है. दोनों कजन भाई हैं.

चाचा की मौत का बदमाशों ने लिया बदला
गिरफ्तार बदमाशों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक दिलीप गिरी उर्फ बबलू ने 2014 में उसके चाचा अशोक गिरी उर्फ पप्पू की हत्या कर दी थी. मामले में वह दो साल जेल में था. इसी का बदला लेने के लिए बदमाशों ने बीच बाजार में उसकी हत्या की.

अन्य की गिरफ्तारी जल्द
वहीं, देवगांव पुलिस का कहना कि जल्द की फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. नामजद अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाएगा. दो बदमाश जो गिरफ्तार हुए हैं. उनपर 10-10 हज़ार का इनाम था. आठ अभियुक्तों में छह आपस में कजन भाई हैं. दो उनके साथी हैं. इनमें से निर्देश गिरी व शिवम गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.