ETV Bharat / state

अयोध्या में धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, गांव में दहशत - अयोध्या में मर्डर

अयोध्या में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. एसएसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों की सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है.

अयोध्या में युवक की हत्या
अयोध्या में युवक की हत्या
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 8:52 AM IST

अयोध्या: धर्म नगरी से सटे ग्रामीण क्षेत्र कुशमाहा गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस जघन्य वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. वारदात की खबर मिलते ही अयोध्या पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. एसएसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों की सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के दर्शन नगर चौकी अंतर्गत कुशमाहा गांव के रहने वाले रवि पांडे पुत्र प्रेम कुमार पांडे की गांव के कुछ लोगों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. घटना के पीछे रंजिश की बात सामने आ रही है. वारदात की खबर तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. एसएसपी अयोध्या शैलेश पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल परिजनों द्वारा बताए गए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शेष की तलाश की जा रही है. मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: युवक को मुर्गा बनाकर पुलिस की लाठी से पीटा, वीडियो वायरल

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर सपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए तत्काल दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पवन पांडे ने कहा कि इस सरकार में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. रोजाना हत्या की घटनाएं हो रही हैं. प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत इस बात का प्रमाण है कि अपराधी बेखौफ हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: धर्म नगरी से सटे ग्रामीण क्षेत्र कुशमाहा गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस जघन्य वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. वारदात की खबर मिलते ही अयोध्या पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. एसएसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों की सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के दर्शन नगर चौकी अंतर्गत कुशमाहा गांव के रहने वाले रवि पांडे पुत्र प्रेम कुमार पांडे की गांव के कुछ लोगों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. घटना के पीछे रंजिश की बात सामने आ रही है. वारदात की खबर तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. एसएसपी अयोध्या शैलेश पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल परिजनों द्वारा बताए गए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शेष की तलाश की जा रही है. मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: युवक को मुर्गा बनाकर पुलिस की लाठी से पीटा, वीडियो वायरल

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर सपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए तत्काल दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पवन पांडे ने कहा कि इस सरकार में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. रोजाना हत्या की घटनाएं हो रही हैं. प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत इस बात का प्रमाण है कि अपराधी बेखौफ हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.