अयोध्या: प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर सोमवार दोपहर ढाबा सेमर के पास युवाओं ने हंगामा कर दिया. युवा हाईवे के किनारे बने डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रवेश करने से रोके जाने नाराज थे. हंगामा करने वाले युवा स्टेडियम में रोजाना दौड़ लगाने और प्रैक्टिस करने जाते थे. हंगामे के दौरान युवा स्टेडियम में दौड़ लगाने और प्रैक्टिस करने की अनुमति मांग रहे थे. हंगामे के दौरान सड़क जाम होती देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे सीईओ अयोध्या राजेश कुमार राय और एसडीएम सदर ज्योति सिंह ने युवाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया.
विरोध प्रदर्शन को कांग्रेसियों ने किया कैप्चर
स्टेडियम में प्रवेश को लेकर युवाओं के हंगामा करने की सूचना जिला युवक कांग्रेस को हुई, तो उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए युवाओं के प्रदर्शन को कैप्चर कर लिया. धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के नारे लगाए गए. प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के भी नारे लगाए गए. युवाओं के आंदोलन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव और युवक कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता शरद शुक्ल बाबा भी मौके पर पहुंच गए.