अयोध्याः जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के तोरो माफी गांव निवासी एक युवक ने रविवार को धारदार हथियार से गले और दोनों हाथों की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी गाड़ी से युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
गृह कलह के चलते उठाया आत्मघाती कदम
तोरो माफी निवासी युवक संदीप कुमार पुत्र विजय कुमार कसौधन रविवार दोपहर धारदार हथियार से हाथ की नस और गला काटकर आत्महत्या करने का किया प्रयास किया. पुलिस के अनुसार गृह कलह के चलते युवक ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है. घायलावस्था में युवक को देखकर परिजनों ने डायल 112 पीआरबी पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में अपने सरकारी वाहन से उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया.
जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अनिल वर्मा ने प्राथमिक उपचार करने के बाद संदीप हालत गंभीर होने पर और गले में ज्यादा घाव और रक्त स्राव होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया गया कि हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से भी चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया है.
पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला
पता चला है कि खुदकुशी का प्रयास करने वाले युवक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. एसएसआई वीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. युवक को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया है. प्रथम दृष्टतया गृह कलह के चलते युवक ने खुदकुशी की कोशिश की.