ETV Bharat / state

World Tourism Day 2023 : प्रदूषण रहित पर्यटन का संदेश देगी अयोध्या, सरयू तट पर बस रहा वन क्षेत्र - पार्वती अर्घा पक्षी विहार

विश्व पर्यटन दिवस पर (World Tourism Day 2023) बुधवार को कई कार्यक्रम होंगे. इसी कड़ी में अयोध्या में भी खास तरीके से तैयारियां की गईं हैं. इसके तहत सरयू तट के किनारे वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.

World Tourism Day 2023t
World Tourism Day 2023
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 8:38 PM IST

रामनगरी को हरा-भरा बनाने की है तैयारी.

अयोध्या : विश्व भर में सनातन धर्म और हिंदुओं की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में तेजी से राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. शहर को आधुनिक बनाने के पूरे प्रयास किया जा रहे हैं. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन को भी राष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सौर ऊर्जा के जरिए नगरी को प्रकाशमय बनाने पर काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा. इस वर्ष की थीम टूरिज्म इन ग्रीन इन्वेस्टमेंट अर्थात प्रदूषण रहित पर्यटन बनाया है. इसे लेकर अयोध्या में भी काम शुरू कर दिया गया है. धार्मिक नगरी को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरयू तट से सटे पूरे क्षेत्र में एक वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.

सरयू किनारे वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.
सरयू किनारे वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.

पार्वती अर्घा पक्षी विहार को भी किया जाएगा विकसित : क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या को एक अनूठा गिफ्ट दिया जा रहा है. सरयू तट के किनारे स्थित बंधे पर एक बड़ा वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है और वहां पर पेड़ लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा पार्वती अर्घा पक्षी विहार को भी विकसित किया जा रहा है.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

ग्रीन सिटी के रूप में विकसित होगी रामनगरी : क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बतायाकि अयोध्या के आसपास जो वन क्षेत्र हैं उन्हें विकसित किया जा रहा है. इसका प्रभाव अयोध्या के जलवायु पर भी पड़ेगा. अयोध्या विश्व पटल पर एक ग्रीन सिटी के रूप में विकसित हो जाएगी. अयोध्या में गोल्फ कार्ट चलाने के पीछे भी प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग की यही मंशा है कि इन वाहनों से किसी भी प्रकार का प्रदूषण न हो और श्रद्धालुओं को भी सुविधा हो.

यह भी पढ़ें : रामनगरी में गोल्फ कार्ट शुरू, रामलला के दरबार तक पहुंचेंगे श्रद्धालु, पर्यावरण भी नहीं होगा प्रदूषित

महोत्सव में अभिनेता और संतों के साथ ही मंदिर बनाने वाले मजदूर भी होंगे शामिल

रामनगरी को हरा-भरा बनाने की है तैयारी.

अयोध्या : विश्व भर में सनातन धर्म और हिंदुओं की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में तेजी से राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. शहर को आधुनिक बनाने के पूरे प्रयास किया जा रहे हैं. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन को भी राष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सौर ऊर्जा के जरिए नगरी को प्रकाशमय बनाने पर काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा. इस वर्ष की थीम टूरिज्म इन ग्रीन इन्वेस्टमेंट अर्थात प्रदूषण रहित पर्यटन बनाया है. इसे लेकर अयोध्या में भी काम शुरू कर दिया गया है. धार्मिक नगरी को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरयू तट से सटे पूरे क्षेत्र में एक वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.

सरयू किनारे वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.
सरयू किनारे वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.

पार्वती अर्घा पक्षी विहार को भी किया जाएगा विकसित : क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या को एक अनूठा गिफ्ट दिया जा रहा है. सरयू तट के किनारे स्थित बंधे पर एक बड़ा वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है और वहां पर पेड़ लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा पार्वती अर्घा पक्षी विहार को भी विकसित किया जा रहा है.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

ग्रीन सिटी के रूप में विकसित होगी रामनगरी : क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बतायाकि अयोध्या के आसपास जो वन क्षेत्र हैं उन्हें विकसित किया जा रहा है. इसका प्रभाव अयोध्या के जलवायु पर भी पड़ेगा. अयोध्या विश्व पटल पर एक ग्रीन सिटी के रूप में विकसित हो जाएगी. अयोध्या में गोल्फ कार्ट चलाने के पीछे भी प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग की यही मंशा है कि इन वाहनों से किसी भी प्रकार का प्रदूषण न हो और श्रद्धालुओं को भी सुविधा हो.

यह भी पढ़ें : रामनगरी में गोल्फ कार्ट शुरू, रामलला के दरबार तक पहुंचेंगे श्रद्धालु, पर्यावरण भी नहीं होगा प्रदूषित

महोत्सव में अभिनेता और संतों के साथ ही मंदिर बनाने वाले मजदूर भी होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.