अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में एक साथ 5 लाख 51 हजार दीप जलाए जाने का रिकॉर्ड बना. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे दर्ज करने के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी दे दिया. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के लिए यह शर्त थी कि सारे दीये कम से कम 40 मिनट तक जलने चाहिए.
श्रीराम की नगरी में आयोजित अयोध्या दीपोत्सव 2019 अपने नाम एक साथ 5.51 लाख दीये जलाने का रिकॉर्ड दर्ज किया. इसके साथ ही अयोध्या का यह दीपोत्सव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. पौराणिक नगरी को दीपोत्सव के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया. यहां सौंदर्य की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है.
अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल हुईं. मुख्यमंत्री ने जनता को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के बाद दीयों को जलाने का काम शुरू किया गया. दीपोत्सव 2019 में 5.51 लाख से ज्यादा दीयों को जलाया गया है. दीयों की गिनती पूरी होने के बाद आसमान में आतिशबाजी की गई.