अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण की राह में आए दिन नए रोड़े सामने आ रहे हैं. अभी तक जहां इस मामले को लेकर धर्मपुर के किसानों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा था तो वहीं अब पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर गांव की महिला किसान भी आंदोलन की राह पर उतर पड़ी हैं. सोमवार को धर्मपुर गांव की महिला किसानों ने हाथ में थाली और लोटा लेकर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिला किसानों ने मांग की है या तो उनकी जमीनों के अधिग्रहण के बदले उन्हें नंदापुर और जनौरा गांव के किसानों के बराबर मुआवजा दिया जाए या फिर एयरपोर्ट का निर्माण शहर से कहीं दूर किया जाए.
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण को लेकर बीते 2 महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है. जमीन अधिग्रहण में जनौरा व नन्दापुर गांव के किसानों को एक करोड़ 16 लाख प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिल रहा है तो वहीं धर्मपुर गांव के किसानों को मात्र 21 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जा रहा है. मुआवजे में असमानता को लेकर जहां धर्मपुर गांव के किसान अपनी जमीनें देने को तैयार नहीं हैं तो वहीं सियासी दलों ने इसे एक राजनैतिक मुद्दा बना दिया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने तो इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन भी किया था. इसके बाद अब धर्मपुर गांव की महिला किसानों ने भी बेहद अनोखे अंदाज में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में नारा बुलंद किया है.