अयोध्या: पहली जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई गर्भवती महिला ने बेटी को जन्म दिया है. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. इससे पहले सुलतानपुर के एल-1 हॉस्पिटल में आइसोलेट की गई इस महिला की दो बार कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था.
निजी अस्पताल में इलाज कराने गई महिला की पैथोलॉजी में कोविड-19 की जांच कराई गई थी. इसमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने महिला को सुलतानपुर के एल-1 हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया था. महिला की इलाज के बाद दो बार की गई कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके शुक्ला ने बताया की महिला ने बेटी को जन्म दिया है जिसका वजन 3.8 किलोग्राम है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डिलीवरी के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल्स का अनुपालन किया गया है.