अयोध्या: जिला पुलिस ने चेकिंग के दौरान शहर के अग्रसेन चौराहे से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. वे अष्टधातु की भगवान बुद्ध की दोनों मूर्तियों की बेचने के जुगत में थे. इन बेशकीमती अष्टधातु की दोनों मूर्तियों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में दोनों पर केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक का नाम नंद पाल है. जिसको पहले भी गिरफ्तार किया गया था. अभी जमानत पर बाहर आया था. दूसरा तस्कर अनवर जनपद के ही पूराकलन्दर थाना क्षेत्र का निवासी है, वहीं तिसरा जनपद सुल्तानपुर के कूड़ेभार का रहने वाला है. फिलहाल दोनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक करवाया जा रहा हैं.
क्या है पूरा मामला
- नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान शहर के अग्रसेन चौराहे से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
- दोनों मूर्तियां भगवान बुद्ध की है.
- बेशकीमती अष्टधातु की दोनों मूर्तियों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है.
- इस मामले में दोनों पर केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.
- फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों के क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक करवा रही हैं.
ये दोनों मूर्तियां अष्टधातु की बताई जा रही है. इसका परिक्षण करवाया जायेगा. दोनों मूर्तियों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल हम दोनों के क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक करवा रहे हैं. अभी इस मामले में दोनों पर केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है. मामले से सम्बधित जानकारियां जुटाई जा रही है. मूर्ति तस्करी में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है.
-विजयपाल सिंह, एसपी