अयोध्याः जनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज इलाके में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने थाने के गेट के सामने जान देने की कोशिश की. महिला का पति उसके चरित्र पर शक करता था इससे वह आहत थी. थाने में मौजूद सिपाहियों ने मौके पर सक्रियता दिखाते हुए महिला को कुमारगंज अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद महिला का इलाज शुरू हो सका. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के आरोपों से बेहद आहत थी. इस कारण उसने थाने के सामने सड़क पर जान देने की कोशिश की. इसके कुछ देर बाद थाने से निकल रहे आरक्षी अनुज यादव ने भीड़ देखकर कारण जानने की कोशिश की तो महिला जमीन पर पड़ी हुई नजर आई. आनन-फानन में उन्होंने सूचना थाने पर दी. तुरंत थाने से उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव, आरक्षी राहुल सिंह, अनुज कुमार महिला को अस्पताल ले गए. वहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला भरत के पुरवा ग्राम सभा के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है. यह घटना शुक्रवार सुबह दस बजे की है.
सबसे हैरानी इस बात पर जताई जा रही है कि महिला जब जान देने की कोशिश कर रही थी तो कई तमाशबीन लोग वहां खड़े थे लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं की और न ही पुलिस को जानकारी दी. वहीं, थाने के सिपाहियों ने फर्ज निभाते हुए महिला की जान बचाई. अस्पताल में महिला का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन कभी नहीं बनाएंगे संबंध, लड़की के पिता ने विदाई के समय रखी शर्त