ETV Bharat / state

Shaligram stone in Ayodhya: नेपाल के जानकी मंदिर से क्या है अयोध्या का रिश्ता, जानिए... - नेपाल का शालिग्राम पत्थर

पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर की काली गंडकी नदी से शालिग्राम पत्थर अयोध्या लाया गया है. जी हां जानकी मंदिर में इन शिलाओं का विधिवत पूजन अर्चन और 5 कोस की परिक्रमा पूरी करने के बाद इन्हें बड़े-बड़े ट्रॉली में रखकर अयोध्या के लिए रवाना किया गया था. आइए जानते हैं कि आखिर नेपाल के जानकी मंदिर से अयोध्या का रिश्ते के बारे में...

Shaligram stone in Ayodhya
Shaligram stone in Ayodhya
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 7:40 PM IST

अयोध्या में नेपाल से लाया गया शालिग्राम पत्थर

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या और जनकपुर का मैत्रीपूर्ण संबंध जगजाहिर है. भले ही समय बदलने के साथ ही अब दोनों ही शहरों के बीच देश की सीमा का बॉर्डर है. लेकिन त्रेता युग की इस कथा में अयोध्या और जनकपुर भारत का ही एक अभिन्न हिस्सा था. गुरुवार की सुबह रामसेवकपुरम का परिसर एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना. पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर की काली गंडकी नदी से निकाल कर लाए गए शालिग्राम पत्थर जो अब अयोध्या में देवशिला के रूप में पूजित हो गए हैं. यह सिर्फ एक पत्थर नहीं बल्कि दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत बनाने वाले बेहद मजबूत आधार स्तंभ है. इन शिलाओं के दान को लेकर जितना समर्पण भाव नेपाल सरकार और वहां के लोगों ने दिखाया है. उससे जाहिर तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों के बीच राजनीतिक व्यावसायिक संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं.

etv bharat
शालिग्राम पत्थर

शालिग्राम पत्थरों को नेपाल वासियों ने किया विदा
26 जनवरी को नेपाल के जनकपुर स्थित काली गंडकी नदी से निकाल कर जब जानकी मंदिर में इन शिलाओं का विधिवत पूजन अर्चन और 5 कोस की परिक्रमा पूरी करने के बाद इन्हें बड़े-बड़े ट्रॉली में रखकर अयोध्या के लिए रवाना किया गया था. तब नेपाल के जनकपुर के जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास को भी इस बात का अहसास नहीं था कि उनका यह प्रयास आम लोगों के बीच इतना लोकप्रिय हो जाएगा. जिस दिन यह शिला नेपाल के जानकी मंदिर से रवाना हुई. उसी दिन से लेकर भारत की सीमा तक पहुंचने के बीच लाखों नेपाली नागरिकों ने बेहद प्रेम उत्साह के साथ शिलाओं का स्वागत अभिनंदन और पुष्प वर्षा कर इन्हें भारत के लिए रवाना किया. यह यात्रा जिस शहर से होकर गुजरी. वहां जाम लग गया, लोग सड़कों के किनारे खड़े नजर आए. मानो जिस प्रकार से त्रेता युग में मां जानकी जनकपुर से विदा होकर अयोध्या आई थी. उसी प्रकार से इन शिलाओं को भी लोग भक्ति भाव के साथ अयोध्या विदा कर रहे हो.

etv bharat
शालिग्राम पत्थर की पूजा अर्चना

375 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगे 6 दिन
भारत की सीमा में प्रवेश करते ही भारत के नागरिकों ने भी इन शिलाओं का स्वागत उसी प्रकार किया, जिस प्रकार से मां जानकी के विदा होकर आने पर अयोध्या वासियों ने उसका स्वागत किया था. जगह-जगह पर स्वागत कैंप बनाकर पुष्प वर्षा की गई. सड़कों के किनारे हाथों में पुष्प लेकर लोग इन शिलाओं की प्रतीक्षा करते नजर आए. यह भावपूर्ण दृश्य कहीं न कहीं त्रेता युग की उस कथा को पुनर्जीवित कर रहा था, जिसमें भगवान राम और मां जानकी के विवाह और दोनों देशों के बीच के परस्पर प्रेम संबंधों का मार्मिक जिक्र है. लगभग 375 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 6 दिन का लंबा वक्त बीत गया. गुरुवार की देर रात जब यह शिला खंड अयोध्या पहुंचे तो दृश्य ऐसा था मानो साक्षात भगवान राम के स्वरूप ही अयोध्या आ गए हो.

etv bharat
शालिग्राम पत्थर की पूजा करते लोग

आर्थिक व्यवसायिक राजनीतिक दृष्टि से भी विश्व के मानचित्र पर प्रगाढ़ हुए भारत और नेपाल के संबंध
नेपाल के जनकपुर के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रामनरेश चौधरी की माने तो यह सिर्फ भगवान राम के प्रति नेपाल वासियों की आस्था करने का एक प्रयास नहीं था बल्कि दोनों देशों के आपसी प्रेम संबंध को और मजबूत बनाने वाली कड़ी थी. जिस प्रकार से दोनों देशों के बीच रोटी बेटी का रिश्ता है. आज इस आध्यात्मिक प्रयास से इस रिश्ते को और मजबूती मिली है. अयोध्या और नेपाल में कोई फर्क नहीं है. अयोध्या में भगवान राम ने जन्म लिया और लुंबिनी में भगवान बुद्ध ने जन्म लिया. दोनों ही देश आस्था और अध्यात्म के पर्याय हैं. जिस प्रकार से नेपाल वासियों ने जनकपुर वासियों ने मां सीता को विदा किया था. उस प्रकार इन पत्थरों को भी विदा किया है. दोनों देशों के बीच एक मजबूत संबंधों को जन्म देने वाला प्रयास है. इससे आर्थिक राजनैतिक व्यवसायिक हर तरह के संबंध मजबूत होंगे और पूरे विश्व में भारत और नेपाल के संबंध अच्छे मित्र राष्ट्र के रूप में बनेगी.

यह भी पढ़ें- Ayodhya News: रामसेवकपुरम में 51 वैदिक आचार्यों ने शालिग्राम शिलाओं का कराया पूजन

अयोध्या में नेपाल से लाया गया शालिग्राम पत्थर

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या और जनकपुर का मैत्रीपूर्ण संबंध जगजाहिर है. भले ही समय बदलने के साथ ही अब दोनों ही शहरों के बीच देश की सीमा का बॉर्डर है. लेकिन त्रेता युग की इस कथा में अयोध्या और जनकपुर भारत का ही एक अभिन्न हिस्सा था. गुरुवार की सुबह रामसेवकपुरम का परिसर एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना. पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर की काली गंडकी नदी से निकाल कर लाए गए शालिग्राम पत्थर जो अब अयोध्या में देवशिला के रूप में पूजित हो गए हैं. यह सिर्फ एक पत्थर नहीं बल्कि दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत बनाने वाले बेहद मजबूत आधार स्तंभ है. इन शिलाओं के दान को लेकर जितना समर्पण भाव नेपाल सरकार और वहां के लोगों ने दिखाया है. उससे जाहिर तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों के बीच राजनीतिक व्यावसायिक संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं.

etv bharat
शालिग्राम पत्थर

शालिग्राम पत्थरों को नेपाल वासियों ने किया विदा
26 जनवरी को नेपाल के जनकपुर स्थित काली गंडकी नदी से निकाल कर जब जानकी मंदिर में इन शिलाओं का विधिवत पूजन अर्चन और 5 कोस की परिक्रमा पूरी करने के बाद इन्हें बड़े-बड़े ट्रॉली में रखकर अयोध्या के लिए रवाना किया गया था. तब नेपाल के जनकपुर के जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास को भी इस बात का अहसास नहीं था कि उनका यह प्रयास आम लोगों के बीच इतना लोकप्रिय हो जाएगा. जिस दिन यह शिला नेपाल के जानकी मंदिर से रवाना हुई. उसी दिन से लेकर भारत की सीमा तक पहुंचने के बीच लाखों नेपाली नागरिकों ने बेहद प्रेम उत्साह के साथ शिलाओं का स्वागत अभिनंदन और पुष्प वर्षा कर इन्हें भारत के लिए रवाना किया. यह यात्रा जिस शहर से होकर गुजरी. वहां जाम लग गया, लोग सड़कों के किनारे खड़े नजर आए. मानो जिस प्रकार से त्रेता युग में मां जानकी जनकपुर से विदा होकर अयोध्या आई थी. उसी प्रकार से इन शिलाओं को भी लोग भक्ति भाव के साथ अयोध्या विदा कर रहे हो.

etv bharat
शालिग्राम पत्थर की पूजा अर्चना

375 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगे 6 दिन
भारत की सीमा में प्रवेश करते ही भारत के नागरिकों ने भी इन शिलाओं का स्वागत उसी प्रकार किया, जिस प्रकार से मां जानकी के विदा होकर आने पर अयोध्या वासियों ने उसका स्वागत किया था. जगह-जगह पर स्वागत कैंप बनाकर पुष्प वर्षा की गई. सड़कों के किनारे हाथों में पुष्प लेकर लोग इन शिलाओं की प्रतीक्षा करते नजर आए. यह भावपूर्ण दृश्य कहीं न कहीं त्रेता युग की उस कथा को पुनर्जीवित कर रहा था, जिसमें भगवान राम और मां जानकी के विवाह और दोनों देशों के बीच के परस्पर प्रेम संबंधों का मार्मिक जिक्र है. लगभग 375 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 6 दिन का लंबा वक्त बीत गया. गुरुवार की देर रात जब यह शिला खंड अयोध्या पहुंचे तो दृश्य ऐसा था मानो साक्षात भगवान राम के स्वरूप ही अयोध्या आ गए हो.

etv bharat
शालिग्राम पत्थर की पूजा करते लोग

आर्थिक व्यवसायिक राजनीतिक दृष्टि से भी विश्व के मानचित्र पर प्रगाढ़ हुए भारत और नेपाल के संबंध
नेपाल के जनकपुर के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रामनरेश चौधरी की माने तो यह सिर्फ भगवान राम के प्रति नेपाल वासियों की आस्था करने का एक प्रयास नहीं था बल्कि दोनों देशों के आपसी प्रेम संबंध को और मजबूत बनाने वाली कड़ी थी. जिस प्रकार से दोनों देशों के बीच रोटी बेटी का रिश्ता है. आज इस आध्यात्मिक प्रयास से इस रिश्ते को और मजबूती मिली है. अयोध्या और नेपाल में कोई फर्क नहीं है. अयोध्या में भगवान राम ने जन्म लिया और लुंबिनी में भगवान बुद्ध ने जन्म लिया. दोनों ही देश आस्था और अध्यात्म के पर्याय हैं. जिस प्रकार से नेपाल वासियों ने जनकपुर वासियों ने मां सीता को विदा किया था. उस प्रकार इन पत्थरों को भी विदा किया है. दोनों देशों के बीच एक मजबूत संबंधों को जन्म देने वाला प्रयास है. इससे आर्थिक राजनैतिक व्यवसायिक हर तरह के संबंध मजबूत होंगे और पूरे विश्व में भारत और नेपाल के संबंध अच्छे मित्र राष्ट्र के रूप में बनेगी.

यह भी पढ़ें- Ayodhya News: रामसेवकपुरम में 51 वैदिक आचार्यों ने शालिग्राम शिलाओं का कराया पूजन

Last Updated : Feb 2, 2023, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.