ETV Bharat / state

विहिप अध्यक्ष ने किया रामलला का दर्शन, बोले- काशी-मथुरा पर लड़ेंगे संवैधानिक लड़ाई - अयोध्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह ने अयोध्या पहुंचकर पहली बार रामलला के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया से राम जन्मभूमि को पाया है. अब काशी-मथुरा में चल रहे विवाद पर भी संवैधानिक लड़ाई लड़ेंगे.

etv bharat
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 9:03 PM IST

अयोध्याः विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह सोमवार को पहली बार रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे. उन्होंने लगभग 3 घंटे से अधिक समय राम जन्मभूमि परिसर में बिताया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया से राम जन्मभूमि को पाया है. इसी तरह आगे भी संवैधानिक प्रक्रिया से ही विहिप हर लड़ाई को लड़ेगी.

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह

विहिप अध्यक्ष ने कहा कि राम जन्मभूमि की बाधाएं समाप्त हो गईं और मंदिर बन रहा है, सत्य पराजित नहीं हो सकता है. काशी और मथुरा पर आरएन सिंह ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी. न्यायालय की प्रक्रिया में दखल नहीं देंगे, उसमें सहयोग करेंगे. वहीं, फैसले पर देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता होगी तो आंदोलन भी किया जाएगा. उससे हम पीछे नहीं हटेंगे. राम मंदिर का निर्माण समय सीमा के अंदर प्लान के हिसाब से चल रहा है. पत्थर आने में जो दिक्कत हो रही है, उससे थोड़ी समस्या है. लेकिन भगवान राम जी की कृपा से सब अच्छा चल रहा है.

वहीं, लुलु मॉल और प्रयागराज गोरखपुर में नमाज पढ़े जाने को लेकर आरएन सिंह ने कहा कि हिंदू संविधान के हिसाब से चलता है और दूसरे पक्ष के लोग बाधा खड़ी करना चाहते हैं. विश्व हिंदू परिषद देश के संविधान पर विश्वास करता है और इस मामले को संवैधानिक तरीके से ही हल कराने की कोशिश करेगा.

पढ़ेंः अयोध्या के संत और बाबरी मस्जिद के पैरोकार ने खुले में नमाज को लेकर जताई नाराजगी, कही ये बातें

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह ने कहा कि हमने कानूनी लड़ाई लड़कर राम जन्मभूमि को पाया है. इसी तरह से जो भी अड़चनें हैं, वह संवैधानिक तरह से ही हल कर लेंगे, यह मेरा विश्वास है. वहीं, नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर विहिप अध्यक्ष ने कहा कि वर्ग विशेष के लोगों ने नमाज पढ़कर के माहौल खराब करने की कोशिश की, तो हम लोगों ने भी जैसे को तैसा की तकनीकी पर हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू किया. लेकिन हमें लगता है कि सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने से अच्छा है, ऐसा माहौल बनाएं कि समाज शांति से रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह सोमवार को पहली बार रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे. उन्होंने लगभग 3 घंटे से अधिक समय राम जन्मभूमि परिसर में बिताया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया से राम जन्मभूमि को पाया है. इसी तरह आगे भी संवैधानिक प्रक्रिया से ही विहिप हर लड़ाई को लड़ेगी.

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह

विहिप अध्यक्ष ने कहा कि राम जन्मभूमि की बाधाएं समाप्त हो गईं और मंदिर बन रहा है, सत्य पराजित नहीं हो सकता है. काशी और मथुरा पर आरएन सिंह ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी. न्यायालय की प्रक्रिया में दखल नहीं देंगे, उसमें सहयोग करेंगे. वहीं, फैसले पर देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता होगी तो आंदोलन भी किया जाएगा. उससे हम पीछे नहीं हटेंगे. राम मंदिर का निर्माण समय सीमा के अंदर प्लान के हिसाब से चल रहा है. पत्थर आने में जो दिक्कत हो रही है, उससे थोड़ी समस्या है. लेकिन भगवान राम जी की कृपा से सब अच्छा चल रहा है.

वहीं, लुलु मॉल और प्रयागराज गोरखपुर में नमाज पढ़े जाने को लेकर आरएन सिंह ने कहा कि हिंदू संविधान के हिसाब से चलता है और दूसरे पक्ष के लोग बाधा खड़ी करना चाहते हैं. विश्व हिंदू परिषद देश के संविधान पर विश्वास करता है और इस मामले को संवैधानिक तरीके से ही हल कराने की कोशिश करेगा.

पढ़ेंः अयोध्या के संत और बाबरी मस्जिद के पैरोकार ने खुले में नमाज को लेकर जताई नाराजगी, कही ये बातें

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह ने कहा कि हमने कानूनी लड़ाई लड़कर राम जन्मभूमि को पाया है. इसी तरह से जो भी अड़चनें हैं, वह संवैधानिक तरह से ही हल कर लेंगे, यह मेरा विश्वास है. वहीं, नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर विहिप अध्यक्ष ने कहा कि वर्ग विशेष के लोगों ने नमाज पढ़कर के माहौल खराब करने की कोशिश की, तो हम लोगों ने भी जैसे को तैसा की तकनीकी पर हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू किया. लेकिन हमें लगता है कि सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने से अच्छा है, ऐसा माहौल बनाएं कि समाज शांति से रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.