अयोध्या: राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को विश्व हिंदू परिषद ने भारत को विश्व गुरु बनने की दिशा में बढ़ने वाला कदम बताया है. दूसरी ओर विहिप ने कहा, कि भारत की मस्जिदों में बड़ी संख्या में विदेशियों का मिलना किसी गंभीर षड्यंत्र की ओर इशारा करता है, इससे हमें सतर्क रहना चाहिए.
कोरोना महामारी के संक्रमण और लाॅकडाउन के चलते अयोध्या के संतों ने चैत्र नवरात्र के दौरान विशेष आयोजन नहीं किया. वहीं अब नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी तिथि को राम जन्मोत्सव श्रद्धालुओं से घरों पर मनाने की अपील की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है, कि लोग अपने घरों में राम जन्म उत्सव मनाए. उन्होंने यह अपील की कि लोग रामनवमी के दिन अपने घरों पर शाम को दिए जलाएं और भगवान राम की प्रतिमा के समक्ष पूजा करें. साथ ही सुंदरकांड का पाठ करें.
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री अंबरीश ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से भारत के दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि संतों के आह्वान पर अयोध्या में चैत्र नवरात्र के दौरान विशेष आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया. अब अपील की जा रही है कि लोग रामनवमी के दिन अपने घरों में राम जन्म उत्सव मनाए, घरों पर दिये जलाएं और भगवान राम की प्रतिमा के सामने पूजा पाठ करें. शाम के समय सुंदरकांड का पाठ करें.
वहीं भारत की मस्जिदों में विदेश यात्रा कर आए मौलवियों के पाए जाने पर विहिप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विहिप के प्रदेश संगठन मंत्री अंबरीश ने कहा है कि भयानक महामारी के संक्रमण को देखते हुए यह स्थित किसी बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है. लोगों को सचेत होना चाहिए. हमारे आस-पास कौन नए लोग आ रहे हैं, इसकी सूचना शासन और प्रशासन को देना हमारा कर्तव्य है.
रामलला के मंदिर निर्माण से भारत के विश्व गुरु बनने की राह होगी आसानः विहिप
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर, विश्व हिंदू परिषद ने भारत के गौरव और भारत के गरू बनने की बात कही है. साथ ही लोगों से राम नवमी घर में ही मनाने की अपील की है.
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को विश्व हिंदू परिषद ने भारत को विश्व गुरु बनने की दिशा में बढ़ने वाला कदम बताया है. दूसरी ओर विहिप ने कहा, कि भारत की मस्जिदों में बड़ी संख्या में विदेशियों का मिलना किसी गंभीर षड्यंत्र की ओर इशारा करता है, इससे हमें सतर्क रहना चाहिए.
कोरोना महामारी के संक्रमण और लाॅकडाउन के चलते अयोध्या के संतों ने चैत्र नवरात्र के दौरान विशेष आयोजन नहीं किया. वहीं अब नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी तिथि को राम जन्मोत्सव श्रद्धालुओं से घरों पर मनाने की अपील की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है, कि लोग अपने घरों में राम जन्म उत्सव मनाए. उन्होंने यह अपील की कि लोग रामनवमी के दिन अपने घरों पर शाम को दिए जलाएं और भगवान राम की प्रतिमा के समक्ष पूजा करें. साथ ही सुंदरकांड का पाठ करें.
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री अंबरीश ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से भारत के दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि संतों के आह्वान पर अयोध्या में चैत्र नवरात्र के दौरान विशेष आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया. अब अपील की जा रही है कि लोग रामनवमी के दिन अपने घरों में राम जन्म उत्सव मनाए, घरों पर दिये जलाएं और भगवान राम की प्रतिमा के सामने पूजा पाठ करें. शाम के समय सुंदरकांड का पाठ करें.
वहीं भारत की मस्जिदों में विदेश यात्रा कर आए मौलवियों के पाए जाने पर विहिप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विहिप के प्रदेश संगठन मंत्री अंबरीश ने कहा है कि भयानक महामारी के संक्रमण को देखते हुए यह स्थित किसी बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है. लोगों को सचेत होना चाहिए. हमारे आस-पास कौन नए लोग आ रहे हैं, इसकी सूचना शासन और प्रशासन को देना हमारा कर्तव्य है.