हैदराबादः फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है. आज वह 34 साल की हो गई हैं. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का अयोध्या से खास कनेक्शन है.
दरअसल, अनुष्का शर्मा का जन्म अयोध्या में 1 मई 1988 को हुआ था. उनके पिता का नाम कर्नल अजय कुमार शर्मा और मां का नाम आशिमा शर्मा है. उनका एक बड़ा भाई है जिनका नाम कारनेश है.
अनुष्का ने आर्मी स्कूल से पढ़ाई के बाद बंगलूरू के माउंट कैरमल कॉलेज से कला में स्नातक किया. इसके बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए मुंबई चली गईं. मॉडलिंग के दौरान ही अनुष्का को यशराज बैनर की एक ऐसी फिल्म मिली जिसने उनको शोहरत के आसमान पर पहुंचा दिया. वह फिल्म थी रब ने बना दी जोड़ी.
शाहरुख खान के साथ अनुष्का ने ऐसा शानदार अभिनय किया कि फिल्म इंड्रस्टी में हर कोई उनके अभिनय के फन का लोहा मान गया. इसके बाद उन्हें एक बाद एक कई फिल्मों के आफर मिले. ‘बदमाश कंपनी’, ‘बैंड बाजा बारात’, पीके, जब तक है जान, एनएच 10, बॉम्बे बेलवेट दिल धड़कने दो, सुल्तान, सुई धागा, संजू, और ऐ दिल है मुश्किल आदि फिल्मों में अनुष्का ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. अनुष्का की चकदा एक्सप्रेस फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.
अगर बात अनुष्का के वैवाहिक जीवन की कि जाए तो वह भी काफी सुर्खियों में रहा है. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए वह अक्सर खेल के मैदान पर जाती थीं. कहा जाता है इसी दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों अक्सर साथ नजर आने लगे. दोनों की रिलेशनशिप को लेकर जब चर्चाओं ने जोर पकड़ा तो 2017 में दोनों ने शादी कर ली.
यह खूबसूरत कपल अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. 11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम वामिका रखा गया. अभिनय के साथ अनुष्का पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप