ETV Bharat / state

Happy Birhday Anushka: अनुष्का का अयोध्या 'कनेक्शन', विराट संग रब ने कैसे बनाई जोड़ी? - How old is Anushka Sharma?

आज फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्मदिन हैं. आज वह 34 साल की हो गईं हैं. अनुष्का का यूपी से एक खास कनेक्शन है. चलिए जानते हैं विराट कोहली की पत्नी अनुष्का का क्या है यूपी से रिश्ता, साथ ही जानेंगे उनके जीवन से जुड़ी हुईं कुछ खास बातें.

Happy Birhday Anushka.
Happy Birhday Anushka.
author img

By

Published : May 1, 2022, 6:31 AM IST

Updated : May 1, 2022, 6:38 AM IST

हैदराबादः फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है. आज वह 34 साल की हो गई हैं. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का अयोध्या से खास कनेक्शन है.

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka

दरअसल, अनुष्का शर्मा का जन्म अयोध्या में 1 मई 1988 को हुआ था. उनके पिता का नाम कर्नल अजय कुमार शर्मा और मां का नाम आशिमा शर्मा है. उनका एक बड़ा भाई है जिनका नाम कारनेश है.

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka

अनुष्का ने आर्मी स्कूल से पढ़ाई के बाद बंगलूरू के माउंट कैरमल कॉलेज से कला में स्नातक किया. इसके बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए मुंबई चली गईं. मॉडलिंग के दौरान ही अनुष्का को यशराज बैनर की एक ऐसी फिल्म मिली जिसने उनको शोहरत के आसमान पर पहुंचा दिया. वह फिल्म थी रब ने बना दी जोड़ी.

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka

शाहरुख खान के साथ अनुष्का ने ऐसा शानदार अभिनय किया कि फिल्म इंड्रस्टी में हर कोई उनके अभिनय के फन का लोहा मान गया. इसके बाद उन्हें एक बाद एक कई फिल्मों के आफर मिले. ‘बदमाश कंपनी’, ‘बैंड बाजा बारात’, पीके, जब तक है जान, एनएच 10, बॉम्‍बे बेलवेट दिल धड़कने दो, सुल्‍तान, सुई धागा, संजू, और ऐ दिल है मुश्किल आदि फिल्मों में अनुष्का ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. अनुष्का की चकदा एक्सप्रेस फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka

अगर बात अनुष्का के वैवाहिक जीवन की कि जाए तो वह भी काफी सुर्खियों में रहा है. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए वह अक्सर खेल के मैदान पर जाती थीं. कहा जाता है इसी दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों अक्सर साथ नजर आने लगे. दोनों की रिलेशनशिप को लेकर जब चर्चाओं ने जोर पकड़ा तो 2017 में दोनों ने शादी कर ली.

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka

यह खूबसूरत कपल अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. 11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम वामिका रखा गया. अभिनय के साथ अनुष्का पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहीं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka

हैदराबादः फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है. आज वह 34 साल की हो गई हैं. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का अयोध्या से खास कनेक्शन है.

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka

दरअसल, अनुष्का शर्मा का जन्म अयोध्या में 1 मई 1988 को हुआ था. उनके पिता का नाम कर्नल अजय कुमार शर्मा और मां का नाम आशिमा शर्मा है. उनका एक बड़ा भाई है जिनका नाम कारनेश है.

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka

अनुष्का ने आर्मी स्कूल से पढ़ाई के बाद बंगलूरू के माउंट कैरमल कॉलेज से कला में स्नातक किया. इसके बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए मुंबई चली गईं. मॉडलिंग के दौरान ही अनुष्का को यशराज बैनर की एक ऐसी फिल्म मिली जिसने उनको शोहरत के आसमान पर पहुंचा दिया. वह फिल्म थी रब ने बना दी जोड़ी.

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka

शाहरुख खान के साथ अनुष्का ने ऐसा शानदार अभिनय किया कि फिल्म इंड्रस्टी में हर कोई उनके अभिनय के फन का लोहा मान गया. इसके बाद उन्हें एक बाद एक कई फिल्मों के आफर मिले. ‘बदमाश कंपनी’, ‘बैंड बाजा बारात’, पीके, जब तक है जान, एनएच 10, बॉम्‍बे बेलवेट दिल धड़कने दो, सुल्‍तान, सुई धागा, संजू, और ऐ दिल है मुश्किल आदि फिल्मों में अनुष्का ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. अनुष्का की चकदा एक्सप्रेस फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka

अगर बात अनुष्का के वैवाहिक जीवन की कि जाए तो वह भी काफी सुर्खियों में रहा है. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए वह अक्सर खेल के मैदान पर जाती थीं. कहा जाता है इसी दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों अक्सर साथ नजर आने लगे. दोनों की रिलेशनशिप को लेकर जब चर्चाओं ने जोर पकड़ा तो 2017 में दोनों ने शादी कर ली.

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka

यह खूबसूरत कपल अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. 11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम वामिका रखा गया. अभिनय के साथ अनुष्का पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहीं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Happy Birhday Anushka
Happy Birhday Anushka
Last Updated : May 1, 2022, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.