अयोध्याः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पत्नी के साथ लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो गए. उपराष्ट्रपति सुबह 9:43 पर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी रहे. उपराष्ट्रपति दो दिवसीय यूपी दौरे पर लखनऊ पहुंचे थे. वह आज 11 बजे रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे. उनके पहुंचने पर रामनगरी में भव्य स्वागत की तैयारी है. जहां वह रामलला के दर्शन करेंगे, इसके बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.
उपराष्ट्रपति के स्वागत को लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके अतिरिक्त उपराष्ट्रपति के रामलला के दर्शन कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह पर स्वागत की तैयारियां की गई हैं. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे.
धार्मिक यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति करीब 3 घंटे अयोध्या में बिताएंगे, सबसे पहले वह अपनी पत्नी के साथ राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के दर्शन करेंगे और आरती उतारेंगे. दर्शन-पूजन के क्रम में उपराष्ट्रपति प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी भी जाएंगे और बजरंगबली से आशीर्वाद लेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप