अयोध्या: डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया. नैक मूल्यांकन को दृष्टिगत रखते हुए परिसर के विभागों में लैब, क्लास रूम, फर्नीचर, ऑफिस और रिकार्ड रूम व्यवस्थित करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में माइक्रोबायोलाॅजी, बायोकमेस्ट्री, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व, गणित एवं सांख्यिकी एवं दीक्षा भवन जैसे प्रमुख स्थलों की कमियों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए संबंधित को निर्देश दिए.
शैक्षिक गतिविधियों को कोविड-19 के अनुपालन में संचालित किया जा रहा है. इसके तहत छात्र-छात्राओं को अभी संक्रमण से पूरी सावधानी बरतनी है. शैक्षिक गतिविधियों के संचालन के संबंध में कुलपति ने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम प्रगति एवं संतोषजनक अध्ययन की स्थिति पर संवाद किया.
छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रो. रविशंकर सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासित रहकर लक्ष्य को प्राप्त करना सहज होता है. आप सभी लगन से अपने भविष्य के निर्माण में पूरे मनोयोग से लग जाएं. कुलपति ने बताया कि नैक के दृष्टिगत विभागों में आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति शीघ्र सुनिश्चित कराई जाए.
गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए शैक्षिक संसाधनों का उपलब्ध होना आवश्यक है. निरीक्षण के समय मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. फारूख जमाल, डाॅ. विनोद चैधरी, इंजीनियर आरके सिंह, अभियंता शिवेन्द्र तिवारी और गिरीशचन्द्र पंत उपस्थित रहे.