लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया. सरकार ने यूपी का पांच लाख 12 हजार 860.72 ( 5,12,860.72) करोड़ का बजट किया पेश किया. इसमें अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपये का एलान किया गया है. वहीं अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 85 करोड़ की व्यवस्था की गई है.
बता दें, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पिछले साल के मुकाबले इस बार साढ़े 6 फीसदी ज्यादा का बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए योगी सरकार ने 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख की नई विकास योजनाओं के वित्त पोषण के प्रस्ताव को बजट में शामिल किया है.
अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 85 करोड़
पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 85 करोड़ की व्यवस्था की गई है. तुलसी स्मारक भवन के सुदृढ़ीकरण हेतु 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होंगे अयोध्या सहित ये शहर
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में बताया कि मेरठ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.