अयोध्या: आगामी फरवरी 2020 को दिल्ली विधानसभा में चुनाव होने वाले हैं. इस वक्त दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने पिछले विधानसभा चुनावों में अपनी सरकार बनाई थी. जितनी तेजी से आगे बढ़े हैं उतनी ही तेजी से बीते लोकसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली में यूपी के रहने वालों के बीच प्रचार करने के लिए पार्टी ने यूपी से कार्यकर्ताओं को बुलाया है.
खास बातें
- अयोध्या में आप की हुई बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
- फरवरी 2020 यानी अगले महीने दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
- लगभग 2000 कार्यकर्ताओं को चुनाव में पार्टी प्रचार के लिए बुलाया गया है.
- यह कार्यकर्ता यूपी से जाकर वहां रहने वाले लोग के बीच प्रचार करेंगे.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार उत्तर प्रदेश के आप के कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध विरोध करेंगे. अब तक उत्तर प्रदेश आप के 2000 कार्यकर्ताओं के नाम सामने आए हैं, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी का प्रचार करेंगे.
योगी सरकार प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है. मौजूदा सरकार थी संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश में आई थी उसे अब भूल चुकी है. वहीं आम आदमी कि दिल्ली सरकार ने उस राज्य में महंगाई कम की है. भाजपा की मौजूदा प्रदेश सरकार महंगाई कम करने की बजाय बढ़ा रही है. हर छह महीने में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में सफर करना भी महंगा हो गया है.
सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी