अयोध्या: जिले में हल्की बारिश के बाद आई तेज आंधी के चलते एक नीम का पेड़ गिरने से परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दो बच्चों की मौत हो गई. घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
इनायत नगर थाना क्षेत्र के बसवार खुर्द गांव में एक दलित परिवार हरिश्चंद्र के घर की छत पर एक विशालकाय नीम का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरते ही मकान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना उस वक्त हुई जब हरीश चंद्र, उसकी पुत्री गौरी, पुत्र सज्जन, पौत्री एंजेल, पौत्र अभिनय और पड़ोसी राकेश की 14 वर्षीय पुत्री सपना घर में बैठे हुए थे. मकान ढहने से मलबे के नीचे दबी डेढ़ वर्षीय मासूम एंजेल और 14 वर्षीय सपना की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी मिल्कीपुर भेजा, जहां गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटवाया. इसके लिए करीब 3 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी.
उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि करीब 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. स्थानीय पुलिस बल और दो जेसीबी की मदद ली गई. घटना में डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत दो की मौत हुई है. अन्य लोग घायल हुए हैं.