अयोध्या. जिले में गुरुवार की शाम शहर के बड़ी देवकाली इलाके का रहने वाला 11 साल का हर्ष अपने मामा के साथ राम की पैड़ी में स्नान कर रहा था. इसी बीच लापरवाही के चलते राम की पैड़ी के जल में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले बुधवार को भी इसी जगह एक पांच साल की मासूम की डूबने से मौत गई थी.
स्थानीय लोगों ने सुरक्षा इंतजाम करने और जाली लगाने की मांग की
अयोध्या के स्थानीय लोगों ने राम की पैड़ी में स्नान करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाने की मांग जिला प्रशासन से की है. घटना के बाद हादसे के शिकार किशोर को अस्पताल पहुंचाने वाले स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रितेश दास ने बताया कि स्नान करते समय तमाम युवा पंप हाउस की तरफ चले जाते हैं, जहां पर गहरा पानी है. जिला प्रशासन को उस स्थान पर लगवा देना चाहिए जिससे कि लोगों की जान बचाई जा सके.
पढ़ेंः झांसी: बेतवा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप