ETV Bharat / state

कार सवार युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, दो की हालत नाजुक - Truck collided with car in Ayodhya

अयोध्या जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे के शिकार सभी लोग एक निमंत्रण कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे.

हादसा
हादसा
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 3:05 PM IST

अयोध्याः कुमारगंज थाना क्षेत्र में अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरईपारा गांव के पास सोमवार रात विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान वैगनआर कार में बैठे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वैगनआर में सवार चारों लोग बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक निमंत्रण में गए हुए थे. निमंत्रण से अपने घर वापस अयोध्या आ रहे थे.

भीषण दुर्घटना देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में लग गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने वैगनआर सवार चार लोगों को किसी तरीके से कार से निकालकर सौ शैया अस्पताल कुमारगंज ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अंकुर पुत्र राम कुमार श्रीवास्तव, रत्नाकर पुत्र राकेश कुमार, राकेश श्रीवास्तव पुत्र भोलानाथ, कृष्ण कुमार पांडेय, पुत्र राजकुमार पांडेय सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में निमंत्रण में गए थे. रात लगभग 10:30 बजे अपने घर आयोध्या आ रहे थे. थाना कुमारगंज के बरईपारा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. कार सवार में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 लोगों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टर अनमोल पाठक ने राजकुमार पांडेय व अंकुर को मृत घोषित कर दिया. रत्नाकर एवं राकेश कुमार को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ट्रक छोड़कर मौके से चालक फरार हो गया. कुमारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि ट्रक चालक छोड़कर तुरंत मौके से फरार हो गया तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः अमरोहा में घर के बाहर खेल रहे मासूम को पिकअप ने कुचला, वीडियो देखकर सहम जाएंगे आप

अयोध्याः कुमारगंज थाना क्षेत्र में अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरईपारा गांव के पास सोमवार रात विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान वैगनआर कार में बैठे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वैगनआर में सवार चारों लोग बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक निमंत्रण में गए हुए थे. निमंत्रण से अपने घर वापस अयोध्या आ रहे थे.

भीषण दुर्घटना देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में लग गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने वैगनआर सवार चार लोगों को किसी तरीके से कार से निकालकर सौ शैया अस्पताल कुमारगंज ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अंकुर पुत्र राम कुमार श्रीवास्तव, रत्नाकर पुत्र राकेश कुमार, राकेश श्रीवास्तव पुत्र भोलानाथ, कृष्ण कुमार पांडेय, पुत्र राजकुमार पांडेय सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में निमंत्रण में गए थे. रात लगभग 10:30 बजे अपने घर आयोध्या आ रहे थे. थाना कुमारगंज के बरईपारा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. कार सवार में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 लोगों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टर अनमोल पाठक ने राजकुमार पांडेय व अंकुर को मृत घोषित कर दिया. रत्नाकर एवं राकेश कुमार को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ट्रक छोड़कर मौके से चालक फरार हो गया. कुमारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि ट्रक चालक छोड़कर तुरंत मौके से फरार हो गया तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः अमरोहा में घर के बाहर खेल रहे मासूम को पिकअप ने कुचला, वीडियो देखकर सहम जाएंगे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.