अयोध्याः रेल कर्मचारियों और फैजाबाद जंक्शन पर तैनात रेल पुलिस कर्मियों की सक्रियता से बुधवार की शाम एक महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बच गई. दरअसल दिल्ली से चलकर आजमगढ़ जा रही कैफियात एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो जाने से उसकी जान खतरे में पड़ गई. ट्रेन के कोच में तैनात रेल कर्मियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद ट्रेन के फैजाबाद जंक्शन पहुंचने पर तत्काल महिला को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करा दी गई.
बाराबंकी पहुंचने के बाद बिगड़ी महिला की हालत
महिला रंजना के पति शिव प्रसाद ने बताया कि ट्रेन जब लखनऊ से चलकर बाराबंकी पहुंची तो उसके बाद रंजना को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद कोच में मौजूद रेलवे पुलिस में तैनात एसआई अशोक कुमार पाठक द्वारा महिला की तकलीफ की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रेन के फैजाबाद जंक्शन पहुंचने पर कोच की सीट पर पहुंचकर पीड़िता को पति समेत ट्रेन से उतारा गया. साथ ही स्ट्रेचर की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए महिला को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- समाज के हर जरूरतमंद को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ: सुरेश खन्ना