अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ 15 जनवरी से विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में होगा. अवध विश्वविद्यालय एवं नगर निगम अयोध्या के बीच हुए अनुबन्ध पर टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है. इसमें टूरिस्ट गाइडों को प्रशिक्षण दिया जाना है.
विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध और उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं नगर निगम अयोध्या के बीच विछले साल अनुबन्ध हुआ था, उसी क्रम में टूरिस्ट गाइडों को प्रशिक्षण दिया जाना है.
इसमें प्रशिक्षण कार्य 15 जनवरी 2021 से शुरू किया जाएगा. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा रहेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर आयुक्त अयोध्या के विशाल सिंह और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अयोध्या आरएस यादव उपस्थित रहेंगे.
प्रो. शुक्ल ने बताया कि कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में टूरिस्ट गाइडों को प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण के दौरान प्रदेश के विशेषज्ञों द्वारा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण के उपरांत अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित होगा. परिचय-पत्र नगर निगम अयोध्या द्वारा प्रदान किया जायेगा.