अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन और पीएम के आगमन को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी क्रम में अयोध्या की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शाम ढलते ही लोगों को नगर में प्रवेश करने से पहले कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ रहा है. अयोध्या-फैजाबाद मार्ग स्थित रामनगरी के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया है.
बताते चलें कि राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान में पीएम मोदी समेत कई वीवीआईपी के शामिल होने की उम्मीद है. भूमि पूजन 5 अगस्त को होना है. इस दौरान पीएम मोदी 11:15 पर अयोध्या पहुंचेंगे और सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे. इसके बाद रामलला के दर्शन कर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए शासन-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या में 3 अगस्त से किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सुरक्षा को लेकर कहीं कोई चूक न हो, इसके लिए सुरक्षा अधिकारी बार-बार बैठक कर रहे हैं. भूमि पूजन के दिन स्थानीय लोगों को शहर में प्रवेश करने में परेशानी न हो इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाने के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा.
डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में विभिन्न सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाकर प्रधानमंत्री को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. कुल 12 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई जा रही है. उन्होंने कहा है कि सब जगह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है. सुरक्षा कारणों से 5 से अधिक लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसे पढ़ें- गौरी गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ राम मंदिर भूमि पूजन का अनुष्ठान