अयोध्या: शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने इसका खुलासा किया है.
पुलिस ने शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार-
- हाईवे पर लूट की अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
- एसपी ग्रामीण ने बताया कि काफी दिनों ये वांछित चल रहे थे.
- मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
- आरोपियों को पटरंगा थाना क्षेत्र के गंगरेला मोड़ के पास से पकड़ा गया है.
आरोपियों के पास से तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और लूटे हुए 1900 रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है.
आरोपियों की पहचान बाराबंकी निवासी देवेश तिवारी, देवेश पाठक और मोहित शुक्ल के रूप में हुई है. ये हाईवे के सुनसान इलाके में आने-जाने वाले लोगों से आस-पास के मोहल्लों की जानकारी लेते थे. मोहल्लों की जानकारी नहीं दे पाने पर उन्हें इस बात का आभास हो जाता था कि राहगीर स्थानीय नागरिक नहीं है. ऐसे में उनके साथ ये लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
-शैलेन्द्र सिंह, एसपी ग्रामीण