अयोध्या: अवैध शराब की तस्करी को लेकर सोमवार को अयोध्या जनपद की रौनाही थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कीरत कांटा चौराहे के पास चैकिंग के दौरान एक ट्रक से जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है. पुलिस ने 3 तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. आरोपी यह शराब होली के मौके पर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे.
सदर सीओ डॉ राजेश तिवारी ने सोमवार को बताया कि रौनाही पुलिस ने कीरत कांटा चौराहे पर चैकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चैकिंग के दौरान ट्रक से 24 गत्ते में 888 बोतल, 134 बोतल बिना गत्ते के बरामद की. इसके साथ ही गाड़ी से कुल 1022 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है. ये सभी तस्कर अमित थाना गोरीपुर जिला बागपत, निर्भय सिंह ढिढाला थाना परतापुर जिला मेरठ और रमेश चन्द निवासी मुड़रह थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर का रहने वाले हैं. जिनसे ट्रक के कागजात व शराब रखने व बेचने के संबंध में कागजात मांगे गये. सभी तस्कर कागज दिखाने में असफल रहे.
सदर सीओ ने बताया कि मौके पर ट्रक के निरीक्षण के दौरान उस पर नंबर UP 12 BT 1139 पड़ा हुआ था. जिसकी जांच में पता चला कि यह नंबर ई रिक्शा का है. जो कि प्रिंस पुत्र पदम सिंह निवासी नियर धर्मपाल तेल गोदाम अलमसपुर न्यू मंडी मुजफ्फरनगर के नाम पंजीकृत है. ये तस्कर शराब को हरियाणा से बिहार में होली के मौके पर ले जा रहे थे. इस अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस तस्करों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं- Gangraped in Chandauli: छात्रा को अगवाकर 3 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल
यह भी पढे़ं- Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक आरोपी ढेर