अयोध्या : केरला में धर्मांतरण लव जिहाद और आतंकवादी गतिविधियों पर आधारित फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर जहां देशभर में चर्चा है, देश के अलग-अलग राज्यों में समर्थन और विरोध की बातें चल रही हैं, वहीं धर्म नगरी अयोध्या में भी इस फिल्म को लेकर आम जनमानस में कौतूहल है. सोमवार की शाम भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने शहर के हाल में 100 से अधिक छात्राओं को निशुल्क यह फिल्म दिखाई, वहीं बड़ी संख्या में अन्य लोग भी इस फिल्म को देखने सिनेमा हॉल पहुंचे. आपको बता दें कि यह फिल्म 5 मई को देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसके बाद इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है.
सोमवार की शाम शहर के सिनेमा हॉल में प्रदर्शित की गई फिल्म 'द केरला स्टोरी' को देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्राएं पहुंचीं. फिल्म प्रदर्शन के दौरान बीच-बीच में तालियां बजाकर उत्साहवर्धन भी किया गया, वहीं छात्राओं ने फिल्म देखने के बाद बताया कि इस तरह की फिल्में समाज में जागरूकता फैलाने का काम करती हैं, वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि 'पूरे जिले की पांच हजार से अधिक छात्राओं को यह फिल्म दिखाए जाने का लक्ष्य है. इस फिल्म के जरिए आम जनमानस यह जान सके कि केरला में हालात कितने खराब रहे हैं. किस तरह से वहां पर हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल कराया गया है. लगातार वहां से लड़कियां गायब हो रही हैं, लेकिन केरला की सरकार चुप्पी साधे बैठी है. लव जेहाद जैसे घृणित कार्य को प्रदर्शित करने वाली यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें : एटीएम बाबा गैंग का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, इस घटना को दिया था अंजाम
अयोध्या में छात्राओं को फ्री में दिखाई गई फिल्म द केरला स्टोरी, यह है लक्ष्य - छात्राओं को फिल्म द केरला स्टोरी दिखाई
अयोध्या में सोमवार को छात्राओं को फिल्म द केरला स्टोरी दिखाई गई. इस दौरान 100 से अधिक छात्राएं मौजूद रहीं.
![अयोध्या में छात्राओं को फ्री में दिखाई गई फिल्म द केरला स्टोरी, यह है लक्ष्य Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18454574-thumbnail-16x9-ni.jpg?imwidth=3840)
अयोध्या : केरला में धर्मांतरण लव जिहाद और आतंकवादी गतिविधियों पर आधारित फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर जहां देशभर में चर्चा है, देश के अलग-अलग राज्यों में समर्थन और विरोध की बातें चल रही हैं, वहीं धर्म नगरी अयोध्या में भी इस फिल्म को लेकर आम जनमानस में कौतूहल है. सोमवार की शाम भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने शहर के हाल में 100 से अधिक छात्राओं को निशुल्क यह फिल्म दिखाई, वहीं बड़ी संख्या में अन्य लोग भी इस फिल्म को देखने सिनेमा हॉल पहुंचे. आपको बता दें कि यह फिल्म 5 मई को देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसके बाद इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है.
सोमवार की शाम शहर के सिनेमा हॉल में प्रदर्शित की गई फिल्म 'द केरला स्टोरी' को देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्राएं पहुंचीं. फिल्म प्रदर्शन के दौरान बीच-बीच में तालियां बजाकर उत्साहवर्धन भी किया गया, वहीं छात्राओं ने फिल्म देखने के बाद बताया कि इस तरह की फिल्में समाज में जागरूकता फैलाने का काम करती हैं, वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि 'पूरे जिले की पांच हजार से अधिक छात्राओं को यह फिल्म दिखाए जाने का लक्ष्य है. इस फिल्म के जरिए आम जनमानस यह जान सके कि केरला में हालात कितने खराब रहे हैं. किस तरह से वहां पर हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल कराया गया है. लगातार वहां से लड़कियां गायब हो रही हैं, लेकिन केरला की सरकार चुप्पी साधे बैठी है. लव जेहाद जैसे घृणित कार्य को प्रदर्शित करने वाली यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें : एटीएम बाबा गैंग का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, इस घटना को दिया था अंजाम