ETV Bharat / state

अयोध्या: राम जन्मभूमि के पास पीएम के लिए बन रहा अस्थाई हेलीपैड, स्वागत की भव्य तैयारी

अयोध्या राम मंदिर भूमिपूजन के लिए पांच अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या आएंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लोकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे.

स्वागत की भव्य तैयारी
स्वागत की भव्य तैयारी
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 1:52 PM IST

अयोध्या: रामनगरी में घर-घर दीपोत्सव मनाने की तैयारी है. राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर अयोध्या की सभी मठ-मंदिर दीयों की रोशनी से जगमगाते दिखेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि परिसर के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे. उनके स्वागत में रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

अगस्त की तारीख अयोध्या के लिए सुनहरा दिन है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या किस सम्मान की पुनर्स्थापना की जाएगी. चांदी की पांच शिलाओं से 32 सेकंड में पीएम मोदी अयोध्या के लिए नया इतिहास रचाएंगे, जब वे राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थल पर राम मंदिर बनाने जा रहा है.

ऐसे में अयोध्या वासियों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर भूमि पूजन को उत्सव जैसा मनाने की व्यवस्था की जा रही है. राम नगरी के सभी प्रवेश द्वारों पर विभिन्न रंगों की कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. नगर के अंदर जगह-जगह पेंटिंग की जा रही है. सड़कों के डिवाइडर और बिजली के खंभों को रंगा जा रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट के साथ अयोध्या के सभी मंदिरों के ट्रस्ट नगर निगम और जिला प्रशासन इस उत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में जुट गया है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.
साकेत महाविद्यालय में बन रहा हेलीपैड
राम जन्मभूमि परिसर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित केएस साकेत पीजी कॉलेज के खेल मैदान में अस्थाई हेलीपैड बनाया जा रहा है. पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे डॉक्टर से इस हेलीपैड पर उतरेंग. यहां से वह सीधे राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे. साकेत पीजी कॉलेज के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अयोध्या फैजाबाद की मुख्य सड़क पर बन रहा तोरण द्वार
राम जन्मभूमि परिसर के आसपास सभी क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से आरजेबी का इलाका भूमि पूजन के दौरान सील करने की तैयारी है. ऐसे में अयोध्या और फैजाबाद की मुख्य सड़क पर जहां से भूमि पूजन में वीवीआईपी लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.


मठ मंदिरों में दिए जलाने की तैयारी
राम मंदिर भूमिपूजन से ठीक एक दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव शुरू हो जाएगा. राम नगरी के सभी मठ मंदिरों में 4 और 5 अगस्त को दीए जलाए जाएंगे. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ओर से सवा दो लाख दीपों को प्रज्वलित करने की तैयारी है. इसके साथ ही पीएम के स्वागत में 30 जगह रंगोली बनाई जाएगी. इसके लिए अवध विश्वविद्यालय के कुल 50 छात्रों की टीम बनाई गई है. विश्वविद्यालय की ओर से 2 लाख 25 हजार दीये जलाने का लक्ष्य है.

राम जन्मभूमि परिसर में जलेंगे 1 लाख 25 हजार दीये
1 लाख 25 हजार दीये राम जन्मभूमि परिसर में जलाए जाएंगे. इसके अलावा एक लाख दीयों को अयोध्या के 30 प्रमुख स्थानों पर जलाया जाना है. आपको बता दें कि इससे पहले राम की पैड़ी पर सर्वाधिक दीयों के जलाने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज अयोध्या की कीर्तिमान में अवध विश्वविद्यालय की अहम योगदान रहा है.

अयोध्या: रामनगरी में घर-घर दीपोत्सव मनाने की तैयारी है. राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर अयोध्या की सभी मठ-मंदिर दीयों की रोशनी से जगमगाते दिखेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि परिसर के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे. उनके स्वागत में रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

अगस्त की तारीख अयोध्या के लिए सुनहरा दिन है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या किस सम्मान की पुनर्स्थापना की जाएगी. चांदी की पांच शिलाओं से 32 सेकंड में पीएम मोदी अयोध्या के लिए नया इतिहास रचाएंगे, जब वे राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थल पर राम मंदिर बनाने जा रहा है.

ऐसे में अयोध्या वासियों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर भूमि पूजन को उत्सव जैसा मनाने की व्यवस्था की जा रही है. राम नगरी के सभी प्रवेश द्वारों पर विभिन्न रंगों की कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. नगर के अंदर जगह-जगह पेंटिंग की जा रही है. सड़कों के डिवाइडर और बिजली के खंभों को रंगा जा रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट के साथ अयोध्या के सभी मंदिरों के ट्रस्ट नगर निगम और जिला प्रशासन इस उत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में जुट गया है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.
साकेत महाविद्यालय में बन रहा हेलीपैड
राम जन्मभूमि परिसर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित केएस साकेत पीजी कॉलेज के खेल मैदान में अस्थाई हेलीपैड बनाया जा रहा है. पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे डॉक्टर से इस हेलीपैड पर उतरेंग. यहां से वह सीधे राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे. साकेत पीजी कॉलेज के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अयोध्या फैजाबाद की मुख्य सड़क पर बन रहा तोरण द्वार
राम जन्मभूमि परिसर के आसपास सभी क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से आरजेबी का इलाका भूमि पूजन के दौरान सील करने की तैयारी है. ऐसे में अयोध्या और फैजाबाद की मुख्य सड़क पर जहां से भूमि पूजन में वीवीआईपी लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.


मठ मंदिरों में दिए जलाने की तैयारी
राम मंदिर भूमिपूजन से ठीक एक दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव शुरू हो जाएगा. राम नगरी के सभी मठ मंदिरों में 4 और 5 अगस्त को दीए जलाए जाएंगे. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ओर से सवा दो लाख दीपों को प्रज्वलित करने की तैयारी है. इसके साथ ही पीएम के स्वागत में 30 जगह रंगोली बनाई जाएगी. इसके लिए अवध विश्वविद्यालय के कुल 50 छात्रों की टीम बनाई गई है. विश्वविद्यालय की ओर से 2 लाख 25 हजार दीये जलाने का लक्ष्य है.

राम जन्मभूमि परिसर में जलेंगे 1 लाख 25 हजार दीये
1 लाख 25 हजार दीये राम जन्मभूमि परिसर में जलाए जाएंगे. इसके अलावा एक लाख दीयों को अयोध्या के 30 प्रमुख स्थानों पर जलाया जाना है. आपको बता दें कि इससे पहले राम की पैड़ी पर सर्वाधिक दीयों के जलाने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज अयोध्या की कीर्तिमान में अवध विश्वविद्यालय की अहम योगदान रहा है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.