ETV Bharat / state

प्रभु श्रीराम की अंतिम निशानी यह मंदिर हुआ खंडहर, श्रद्धालुओं को लगता है डर - राम लला मंदिर

योगी सरकार करोड़ों रुपये खर्च करके अयोध्या को विश्व पर्यटन के पटल पर स्थापित करने का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर अयोध्या में ही स्थित भगवान श्रीराम की अंतिम निशानी अब खतरे में है.

गुप्तारगढ़ी मंदिर.
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 12:27 PM IST

अयोध्या: तीसरी बार अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. इस आयोजन को और अधिक भव्यता देने के लिए राम की पैड़ी और गुप्तार घाट के विकास पर सरकार ध्यान दे रही है. वहीं गुप्तार घाट पर ही एक ऐसा प्राचीन मंदिर है, जहां भगवान राम की अंतिम निशानी सुरक्षित है, लेकिन जर्जर दीवारों के चलते वह अब खतरे में है.

गुप्तारगढ़ी मंदिर अयोध्या.

मंदिर की स्थिति को देखकर लगता है कि इसकी पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है. मंदिर में प्रवेश करना किसी खतरे से कम नहीं है. मंदिर के भीतर भगवान राम की अंतिम निशानी उनकी चरण पादुका रखी हुई है. दूसरे तल पर भगवान राम और उनके पूरे परिवार की मूर्तियां हैं. यहीं पर भगवान राम के गुप्त होने से पहले और बाद की तस्वीरें भी मौजूद हैं. अब मंदिर का अधिकांश हिस्सा खंडहर में तब्दील हो चुका है.

मान्यता है कि भगवान राम के देवलोक गमन के समय वह अपनी खड़ाऊं सरयू नदी किनारे छोड़ गए थे. जिसे बाद में स्थापित कर एक मंदिर बनाया गया. इस मंदिर को गुप्तारगढ़ी के नाम से जाना जाता है. मंदिर में भगवान की अंतिम निशानी खड़ाऊं सुरक्षित है.

गुप्तारगढ़ी मंदिर में पूजा पाठ का काम देख रहे पुजारी जगदीश दास का कहना है कि इस मंदिर की मान्यता राम लला मंदिर के समान है. इस मंदिर में दर्शन किए बिना अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा पूरी नहीं मानी जाती. भगवान राम के अंतिम रुप का दर्शन करना आवश्यक है. ऐसा कहा जाता है कि मंदिर उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के समय में बनवाया गया था, जो अब जर्जर हो चुकी हैं.

अयोध्या: तीसरी बार अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. इस आयोजन को और अधिक भव्यता देने के लिए राम की पैड़ी और गुप्तार घाट के विकास पर सरकार ध्यान दे रही है. वहीं गुप्तार घाट पर ही एक ऐसा प्राचीन मंदिर है, जहां भगवान राम की अंतिम निशानी सुरक्षित है, लेकिन जर्जर दीवारों के चलते वह अब खतरे में है.

गुप्तारगढ़ी मंदिर अयोध्या.

मंदिर की स्थिति को देखकर लगता है कि इसकी पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है. मंदिर में प्रवेश करना किसी खतरे से कम नहीं है. मंदिर के भीतर भगवान राम की अंतिम निशानी उनकी चरण पादुका रखी हुई है. दूसरे तल पर भगवान राम और उनके पूरे परिवार की मूर्तियां हैं. यहीं पर भगवान राम के गुप्त होने से पहले और बाद की तस्वीरें भी मौजूद हैं. अब मंदिर का अधिकांश हिस्सा खंडहर में तब्दील हो चुका है.

मान्यता है कि भगवान राम के देवलोक गमन के समय वह अपनी खड़ाऊं सरयू नदी किनारे छोड़ गए थे. जिसे बाद में स्थापित कर एक मंदिर बनाया गया. इस मंदिर को गुप्तारगढ़ी के नाम से जाना जाता है. मंदिर में भगवान की अंतिम निशानी खड़ाऊं सुरक्षित है.

गुप्तारगढ़ी मंदिर में पूजा पाठ का काम देख रहे पुजारी जगदीश दास का कहना है कि इस मंदिर की मान्यता राम लला मंदिर के समान है. इस मंदिर में दर्शन किए बिना अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा पूरी नहीं मानी जाती. भगवान राम के अंतिम रुप का दर्शन करना आवश्यक है. ऐसा कहा जाता है कि मंदिर उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के समय में बनवाया गया था, जो अब जर्जर हो चुकी हैं.

Intro:अयोध्या: योगी सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके अयोध्या को विश्व पर्यटन के पटल पर स्थापित करने का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर अयोध्या में ही स्थित राम भगवान श्रीराम की अंतिम निशानी अब खतरे में है. वह जर्जर दीवारों के घेरे में है.


Body:तीसरी बार अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. आयोजन को और अधिक भव्यता देने के लिए राम की पैड़ी का कायाकल्प किया जा रहा है. विशेष तौर पर राम की पैड़ी और गुप्तार घाट के विकास पर सरकार ध्यान दे रही है. वहीं, गुप्तार घाट पर ही एक ऐसा प्राचीन मंदिर है, जहां भगवान राम की अंतिम निशानी सुरक्षित है. लेकिन जर्जर दीवारों के चलते वह अब खतरे में है. मंदिर की स्थिति को देखकर लगता है कि यहां पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है. मंदिर को बाहर से देखकर लगता है कि हज यात्रियों का प्रवेश करना किसी खतरे से कम नहीं है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुप्तार घाट पर स्थित गुप्तार गढ़ी मंदिर की. इस मंदिर को जहां भगवान राम के देव लोग जाने के बाद उनकी अंतिम निशानी खड़ाऊं की पूजा की जाती है. इस मंदिर में प्रवेश करते ही आपको खतरा महसूस हो जाएगा. श्रद्धालुओं को सबसे पहले मंदिर के प्रवेश द्वार पर उड़ती जहरीली मक्खियों का सामना करना पड़ेगा. मंदिर की मुख्य द्वार के पास अंदर की ओर छत पर मक्खियों का एक बड़ा छत्ता लगा हुआ है. अगर इन जहरीली मक्खियों के प्रकोप से आप बच गए तो अंदर प्रवेश कर सकते हैं.

मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर भगवान राम की अंतिम निशानी उनकी चरण पादुका रखी हुई है. दूसरे तल पर भगवान राम और उनके पूरे परिवार की मूर्तियां हैं. यहीं पर भगवान राम के गुप्त होने से पहले और बाद की तस्वीरें भी मौजूद हैं. मंदिर का यह तल दूसरी ओर का ग्राउंड लेवल ऊंचा होने के चलते जमीन से मिलता है. इस मंदिर की दीवारें जर्जर हो चुकी है. मंदिर का अधिकांश हिस्सा खंडहर में तब्दील हो चुका है.


Conclusion:गुप्ता गढी मंदिर में पूजा पाठ का काम देख रहे पुजारी का कहना है कि इस मंदिर का उतना ही मात्रा जितना किया कि राम लला मंदिर का है. इस मंदिर में दर्शन किए बिना अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं यात्रा पूरी नहीं मानी जाती. भगवान राम के अंतिम रुप का दर्शन करना आवश्यक है या दर्शन केवल गुप्त हरि चक्रहरि मंदिर यानि गुप्तारगढ़ी में ही हो सकता है.

मान्यता है कि भगवान राम के देवलोक गमन के समय वह अपनी खड़ाऊं सरयू नदी किनारे छोड़ गए थे जिसे बाद में स्थापित कर एक मंदिर बनाया गया इस मंदिर को गुप्तारगढी के नाम से जाना जाता है. मंदिर में भगवान की अंतिम निशानी खड़ाऊं सुरक्षित है. दूसरे तल पर मुख्य मंदिर है. जिसमें भगवान के देवलोक गमन से पहले और बाद की तस्वीरें हैं.

अयोध्या में इतनी महत्वपूर्ण मंदिर को देखकर ऐसा लगता है कि यह बरसों से अनदेखी का शिकार है. माना जाता है कि हम मंदिर उज्जैन की राजा विक्रमादित्य की समय का बनवाया गया है. मंदिर को देखकर लगता है कि वर्षों पुराना है. जिसके चलते इसकी दीवारें जर्जर हो चुकी हैं. इसके पुनरुद्धार की अत्यधिक आवश्यकता है. वहीं सरकार दिखावे का विकास कर अपनी पीठ अपने का काम कर रही है.

बाइट- जगदीश दास, पुजारी, गुप्तारगढ़ी मंदिर, अयोध्या


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.