अयोध्याः टाटा संस मुंबई ने अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि भेजी है. टाटा संस ने कुल 5 करोड़ रुपये दिए हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी में देश को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए टाटा संस ने हाथ बढ़ाया है.
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते में रकम पहुंची
टाटा संस मुंबई की रकम आरटीजीएस के जरिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते में पहुंची है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के व्यवस्थापक श्रीप्रकाश गुप्ता के अनुसार टाटा संस ने रामलला के खाते में 5 करोड़ का दान आरटीजीएस से किया है.
फिलहाल मंदिर का पट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय से प्रकाश कुमार गुप्त ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अयोध्या के सारे मंदिरों के साथ-साथ रामलला के मंदिर का पट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद है.
इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप
ट्रस्ट के खाते में 1000 से लेकर 100000 तक की आ रही रकम
यात्रियों के अभाव में फिलहाल नकद राशि नहीं आ रही है. ट्रस्ट के खाते में 1000 से लेकर 100000 तक की रकम आ रही है. उन्होंने बताया कि चेक डाक के द्वारा ट्रस्ट के पास पहुंच रहे हैं जिनके क्लीयरेंस में कठिनाई आ रही है.