ETV Bharat / state

अयोध्याः हनुमान जयंती पर सुखविंदर सिंह ने लांच किया म्यूजिक वीडियो 'श्री हनुमान चालीसा' - बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह

बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया टाइम ऑडियो "श्री हनुमान चालीसा" का लोकार्पण अयोध्या में हुआ. हनुमान जयंती पर शनिवार को सुखविंदर और टाइम ऑडियो की टीम हनुमानगढ़ी पहुंची.

etv bharat
श्री हनुमान चालीसा
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 5:53 PM IST

अयोध्या. प्रख्यात बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया टाइम ऑडियो " श्री हनुमान चालीसा " का लोकार्पण शनिवार को अयोध्या में किया गया. हनुमान जयंती पर शनिवार को सुखविंदर और टाइम ऑडियो की टीम हनुमानगढ़ी पहुंची. इस मौके पर टाइम ऑडियो की टीम ने हनुमान चालीसा की प्रति हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत संजय दास महाराज को भेंट की. इसके बाद हनुमान भक्तों के बीच हनुमान चालीसा भेंट की गई. अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी सिद्धपीठ के पीछे उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे सुखविंदर सिंह ने बड़े स्क्रीन पर चल रहे हनुमान चालीसा का लुत्फ उठाया और भक्ति भाव मे जम कर झूमे.

श्री हनुमान चालीसा

हनुमान चालीसा के लोकार्पण के पहले श्री राम जन्मभूमि जाकर रामलला के चरणों मे हनुमान चालीसा भेंट की गई थी. हनुमान चालीसा के वीडियो डायरेक्टर राजीव खंडेलवाल हैं. कोरियोग्राफर लॉलीपॉप एवं डीओपी संतोष दामोदर, एडिटर भाविन सी भुवा हैं. 1982 में स्थापित टाइम ग्रुप अपने आप में मनोरंजन उत्कृष्टता की एक समृद्ध विरासत है, उनके पास हीरो, जोड़ी नंबर-1, कुरुक्षेत्र, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, विजयपथ जुआरी, खिलाड़ी 420, कृष्णा जैसी काफी फिल्मों का एक बड़ी लाइब्रेरी है.

पढ़ेंः मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने इकट्ठा हुए हिंदू संगठन, मुस्लिमों ने लाउडस्पीकर से अजान न करने का किया ऐलान

टाइम ग्रुप वर्तमान में फिल्मों और संगीत के अधिग्रहण, उत्पादन, वितरण और प्रदर्शनी के कारोबार में शामिल है. एल्बम के बारे में बताते हुए मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने कहा कि यह हनुमान चालीसा भजन भक्तों को पसंद आएगा. बिल्कुल नए अंदाज में वीडियो, ऑडियो के जरिए हनुमान जी की आराधना इस चालीसा के जरिए की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या. प्रख्यात बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया टाइम ऑडियो " श्री हनुमान चालीसा " का लोकार्पण शनिवार को अयोध्या में किया गया. हनुमान जयंती पर शनिवार को सुखविंदर और टाइम ऑडियो की टीम हनुमानगढ़ी पहुंची. इस मौके पर टाइम ऑडियो की टीम ने हनुमान चालीसा की प्रति हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत संजय दास महाराज को भेंट की. इसके बाद हनुमान भक्तों के बीच हनुमान चालीसा भेंट की गई. अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी सिद्धपीठ के पीछे उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे सुखविंदर सिंह ने बड़े स्क्रीन पर चल रहे हनुमान चालीसा का लुत्फ उठाया और भक्ति भाव मे जम कर झूमे.

श्री हनुमान चालीसा

हनुमान चालीसा के लोकार्पण के पहले श्री राम जन्मभूमि जाकर रामलला के चरणों मे हनुमान चालीसा भेंट की गई थी. हनुमान चालीसा के वीडियो डायरेक्टर राजीव खंडेलवाल हैं. कोरियोग्राफर लॉलीपॉप एवं डीओपी संतोष दामोदर, एडिटर भाविन सी भुवा हैं. 1982 में स्थापित टाइम ग्रुप अपने आप में मनोरंजन उत्कृष्टता की एक समृद्ध विरासत है, उनके पास हीरो, जोड़ी नंबर-1, कुरुक्षेत्र, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, विजयपथ जुआरी, खिलाड़ी 420, कृष्णा जैसी काफी फिल्मों का एक बड़ी लाइब्रेरी है.

पढ़ेंः मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने इकट्ठा हुए हिंदू संगठन, मुस्लिमों ने लाउडस्पीकर से अजान न करने का किया ऐलान

टाइम ग्रुप वर्तमान में फिल्मों और संगीत के अधिग्रहण, उत्पादन, वितरण और प्रदर्शनी के कारोबार में शामिल है. एल्बम के बारे में बताते हुए मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने कहा कि यह हनुमान चालीसा भजन भक्तों को पसंद आएगा. बिल्कुल नए अंदाज में वीडियो, ऑडियो के जरिए हनुमान जी की आराधना इस चालीसा के जरिए की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.