अयोध्या: देश के अलग-अलग राज्यों और प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बच्चा चोरी की अफवाह के बीच अयोध्या में कक्षा 5 का एक छात्र स्कूल से गायब हो गया है. घर वाले बच्चे की काफी तलाश करते रहे लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को मामले की खबर दी. वहीं इलाके के लोग इस बात पर भी भड़के हुए हैं कि लगातार बच्चा चोरी की अफवाहों के सामने आने के बाद भी पुलिस सतर्क नहीं है. इसी के चलते नाराज ग्रामीणों ने गांव में पहुंची पुलिस को भी घेर लिया और काफी देर तक हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज थाना क्षेत्र (Gosaiganj police station area) के गांव बीकापुर बेनवा (Village Bikapur Benwa) निवासी राज प्रजापति 13 वर्षीय पुत्र राकेश प्रजापति पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के ददेरा गांव के मजरे परसपुर निवासी अपने मौसा राम अंजोर प्रजापति के घर रहकर पढ़ाई कर रहा है. बच्चा चोरी की अफवाह के चलते छात्र को उसके मौसेरे भाई दिलीप प्रजापति पुत्र राम अजोर प्रतिदिन अपने वाहन से विद्यालय ले जाकर छोड़ देते हैं. इसी कड़ी में शनिवार की सुबह लगभग पौने आठ बजे दिलीप प्रजापति अपने मौसेरे भाई राज प्रजापति को कम्पोजिट विद्यालय ददेरा में छोड़ आए और वह 9 बजे से ही विद्यालय से गायब हो गया. लगभग 12 बजे राम अंजोर को सूचना मिली कि आपका बच्चा राज प्रजापति विद्यालय में नहीं है.
यह भी पढ़ें- ढाबे की लाइट की चपेट में आये युवक की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
वहीं, इसके बाद राम अजोर प्रजापति जब विद्यालय पहुंचे और वहां पर उसका बैग पाया और बच्चा नहीं मिला. तब उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज से पूछने लगे तो उन्होंने बताया कि बच्चा टॉयलेट करने की बात कह कर निकला तो राम अंजोर ने कहा कि जब परिसर के अंदर टॉयलेट है तो बच्चों को बाहर क्यों जाने दिया. इसको लेकर उनके परिजन हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि बच्चा लगभग 9 बजे से गायब है. फिलहाल पूरे दिन बच्चे की तलाश चलती रही लेकिन उसका कहीं पता न चला.