अयोध्या: रामनगरी अयोध्या की सड़कें शनिवार की दोपहर महक उठीं. अयोध्या की सड़कों पर हाथरस के प्रसिद्ध इत्र का छिड़काव किया गया. इसकी खुशबू से अयोध्या की सड़कें महक उठीं. हाथरस से आए 100 से अधिक राम भक्तों ने अयोध्या के प्रमुख मार्गों पर जय श्री राम का उद्घोष करते हुए स्प्रे मशीन से इत्र का छिड़काव किया. हाथरस नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में अयोध्या पहुंचे राम भक्तों ने रामलला की सेवा के लिए हाथरस का बना मशहूर इत्र, चंदन और ब्रज की रज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित की है.
राम भक्तों की यह लालसा है कि इसी इत्र से भगवान राम की सेवा की जाए. 22 जनवरी से पहले रामनगरी अयोध्या को महकाने के लिए यह दल अयोध्या पहुंचा है. मीडिया से बात करते हुए हाथरस से आए समूह का नेतृत्व कर रहे हाथरस के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष शर्मा ने बताया कि हाथरस में बनने वाला इत्र पूरी दुनिया में मशहूर है. आज हम हाथरस के इत्र की रूह लेकर अयोध्या आए हैं.
हमारी इच्छा है कि भगवान श्री राम जब अपने नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हों, उस समय इस इत्र से उनका श्रृंगार किया जाए. हमने अयोध्या के सभी प्रमुख चौराहों पर रंगोली सजाई है और हमारे समूह के सदस्यों ने स्प्रे मशीन से सभी मार्गों पर इत्र का छिड़काव किया है. जिससे प्रभु श्री राम के आगमन से पहले से ही अयोध्या महकने लगे. हम इत्र के साथ ही चंदन और ब्रज की रज भी लेकर आए हैं, जिसे हमने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के माध्यम से रामलाल को समर्पित किया है.