ETV Bharat / state

आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने की कार्यकर्ताओं संग बैठक, जन-जन तक पहुंचने का दिया मंत्र

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली के डिप्टी सीएम पूर्व में यह घोषणा कर चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी.

सभाजीत सिंह ने की कार्यकर्ताओं संग बैठक
सभाजीत सिंह ने की कार्यकर्ताओं संग बैठक
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 9:55 PM IST

अयोध्या: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रविवार को अयोध्या के सिविल लाइन स्थित एक होटल सभागार में कार्यकर्ताओं को केजरीवाल सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का मंत्र दिया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने की अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लेकर वो घर-घर तक जाएं. हर परिवार को अवगत कराएं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो बिजली का बकाया माफ किया जाएगा.प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पूर्व में यह घोषणा कर चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमने वादा किया है कि हमारी सरकार बनने पर किसान फसलों की सिंचाई के लिए चाहे जितनी भी बिजली का इस्तेमाल करेंगे, वह उन्हें फ्री मिलेगी.इसके साथ ही पार्टी की ओर से सरकार बनने के बाद बकाया बिजली बिलों की होलिका जलाने की घोषणा भी की जा चुकी है. हम आम आदमी के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं जिसे जनता भरपूर समर्थन दे रही है. प्रदेश में लाखों लोग अब तक हमारे अभियान को अपना समर्थन दे चुके हैं. बिजली के अलावा हमने आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर कुल बजट का 25% हिस्सा शिक्षा पर खर्च करने का वादा किया है.

सभाजीत सिंह ने कहा हम इन घोषणाओं को अमलीजामा पहना सकें, इसके लिए आम आदमी पार्टी प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की केजरीवाल की गारंटी को लेकर पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाल रही है. इस पदयात्रा में हम 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों के लिए मुफ्त बिजली और बकाया बिल माफ करने के मुद्दे पर जन समर्थन जुटा रहे हैं. इस अभियान को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

अयोध्या: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रविवार को अयोध्या के सिविल लाइन स्थित एक होटल सभागार में कार्यकर्ताओं को केजरीवाल सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का मंत्र दिया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने की अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लेकर वो घर-घर तक जाएं. हर परिवार को अवगत कराएं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो बिजली का बकाया माफ किया जाएगा.प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पूर्व में यह घोषणा कर चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमने वादा किया है कि हमारी सरकार बनने पर किसान फसलों की सिंचाई के लिए चाहे जितनी भी बिजली का इस्तेमाल करेंगे, वह उन्हें फ्री मिलेगी.इसके साथ ही पार्टी की ओर से सरकार बनने के बाद बकाया बिजली बिलों की होलिका जलाने की घोषणा भी की जा चुकी है. हम आम आदमी के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं जिसे जनता भरपूर समर्थन दे रही है. प्रदेश में लाखों लोग अब तक हमारे अभियान को अपना समर्थन दे चुके हैं. बिजली के अलावा हमने आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर कुल बजट का 25% हिस्सा शिक्षा पर खर्च करने का वादा किया है.

सभाजीत सिंह ने कहा हम इन घोषणाओं को अमलीजामा पहना सकें, इसके लिए आम आदमी पार्टी प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की केजरीवाल की गारंटी को लेकर पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाल रही है. इस पदयात्रा में हम 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों के लिए मुफ्त बिजली और बकाया बिल माफ करने के मुद्दे पर जन समर्थन जुटा रहे हैं. इस अभियान को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ और वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा ने दी उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई चौकसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.