अयोध्या: लॉकडाउन का समय बढ़ने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. शनिवार को एसएसपी आशीष तिवारी ने शहर में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पैदल रूट मार्च कर लोगों को लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी.
चौक घंटाघर और आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार शाम को पुलिस ने रूट मार्च किया. रूट मार्च के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि आमजन की सुविधाओं को लेकर प्रशासन गंभीर है. आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी पर जोर दिया जा रहा है. लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.
उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें समय से खोली जा रही हैं और समय से बंद हो रही हैं. लाॅकडाउन के दौरान लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि अयोध्या के लोगों ने लाॅकडाउन में पूरा सहयोग किया है. ऐसे में रूट मार्च का उद्देश्य लोगों को सुविधा और उसके साथ सुरक्षा का भरोसा दिलाना है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल हमेशा लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात है. लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए, जिससे कि महामारी से निजात मिल सके.