ETV Bharat / state

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें, देखिए कितना पूरा हो चुका काम - राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की ताजा तस्वीरें (Ram temple construction pictures) जारी की गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 6:35 PM IST

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर आए दिन नई-नई तस्वीरें जारी कर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी जाती है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें जारी कीं. इनमें प्रथम तल का निर्माण कार्य तेज गति से होता हुआ नजर आ रहा है. प्रथम तल की छत डालने के लिए खम्भों को खड़ा करने का कार्य तीव्र गति से जारी है.

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ज्यादा से ज्यादा काम खत्म करने की कोशिश की.
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ज्यादा से ज्यादा काम खत्म करने की कोशिश की.
प्रथम तल के काम ने तेजी पकड़ ली है.
प्रथम तल के काम ने तेजी पकड़ ली है.

तेजी से चल रहा काम : दिसंबर 2023 तक अधिक से अधिक निर्माण कार्य को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट संपन्न करना चाहता है. मकर संक्रांति 2024 की 14 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक ट्रस्ट का प्रयास है कि नवंबर, दिसंबर 2023 तक जितना अधिक से अधिक कार्य संपन्न हो सके, उसे कर लिया जाए, क्योंकि जनवरी माह में भगवान के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. ऐसे में पूरे माहभर निर्माण कार्य प्रभावित रहेगा.

मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है.
मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है.

कई बार तस्वीरें जारी कर चुका है ट्रस्ट : महासचिव ने बताया कि प्रयास है कि प्रथम तल का निर्माण कार्य अधिक से अधिक पूरा कर लिया जा जाए. जिससे उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले अतिथि और राम भक्त, श्रद्धालु मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत हो सकें. वहीं इससे पहले भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर कई बार मंदिर निर्माण की तस्वीरें जारी की जा चुकी हैं. इन तस्वीरों से मंदिर की भव्यता की अंदाजा लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या के राम मंदिर में बनेगा देश के सभी मंदिरों का संग्रहालय, पर्यटन विभाग बना रहा कार्य योजना

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनेगी टेंट सिटी, रहना और खाना होगा फ्री

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर आए दिन नई-नई तस्वीरें जारी कर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी जाती है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें जारी कीं. इनमें प्रथम तल का निर्माण कार्य तेज गति से होता हुआ नजर आ रहा है. प्रथम तल की छत डालने के लिए खम्भों को खड़ा करने का कार्य तीव्र गति से जारी है.

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ज्यादा से ज्यादा काम खत्म करने की कोशिश की.
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ज्यादा से ज्यादा काम खत्म करने की कोशिश की.
प्रथम तल के काम ने तेजी पकड़ ली है.
प्रथम तल के काम ने तेजी पकड़ ली है.

तेजी से चल रहा काम : दिसंबर 2023 तक अधिक से अधिक निर्माण कार्य को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट संपन्न करना चाहता है. मकर संक्रांति 2024 की 14 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक ट्रस्ट का प्रयास है कि नवंबर, दिसंबर 2023 तक जितना अधिक से अधिक कार्य संपन्न हो सके, उसे कर लिया जाए, क्योंकि जनवरी माह में भगवान के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. ऐसे में पूरे माहभर निर्माण कार्य प्रभावित रहेगा.

मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है.
मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है.

कई बार तस्वीरें जारी कर चुका है ट्रस्ट : महासचिव ने बताया कि प्रयास है कि प्रथम तल का निर्माण कार्य अधिक से अधिक पूरा कर लिया जा जाए. जिससे उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले अतिथि और राम भक्त, श्रद्धालु मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत हो सकें. वहीं इससे पहले भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर कई बार मंदिर निर्माण की तस्वीरें जारी की जा चुकी हैं. इन तस्वीरों से मंदिर की भव्यता की अंदाजा लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या के राम मंदिर में बनेगा देश के सभी मंदिरों का संग्रहालय, पर्यटन विभाग बना रहा कार्य योजना

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनेगी टेंट सिटी, रहना और खाना होगा फ्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.