अयोध्या: देश में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव पर समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शनिवार को सपा के पूर्व मंत्री व अयोध्या के पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडेय ने कहा कि पहले बच्चों की कलम-किताबों, दूध-दही व कफन पर से जीएसटी हटाइए तब आप असली देशभक्त कहे जाएंगे. अगर आप आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से देश को गुलाम बनना चाहते हैं तो आपको यह अमृत महोत्सव मनाना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि जब देश की जनता गरीबी और महंगाई की मार से लाचार है ऐसे में वह आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को खुले मन से कैसे मनाएगी?
इसके अलावा बेरोजगारी और महंगाई पर काले कपड़े पहनकर कांग्रेस के विरोध पर पवन पांडेय ने कहा कि जब भाजपा सरकार में नहीं थी तो सब्जी की माला पहनकर भाजपा प्रदर्शन करती थी. किसी दल ने काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन किया है, विरोध किया है जब आपके पास उसका जवाब नहीं होता है तब आप उसको धर्म का रंग दे देते है. पवन पांडेय ने कहा कि भाजपा किसी मुद्दे पर जवाब नहीं दे पाती है.
ये भी पढ़ें- BBAU में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर विवाद, नहीं मिला दाखिला
भारतीय जनता पार्टी से अगर कहा जाए की मंदिर मस्जिद हिंदू-मुस्लिम छोड़ कर दो मिनट का भाषण दे दे तो कोई भाजपा का नेता भाषण नहीं दे पाएगा. भाजपा केवल धार्मिक उन्माद फैलाती है. वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह का बयान देती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रभु श्री राम का मंदिर बन रहा है, हम भी पूजा-अर्चना करेंगे और प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करेंगे कि प्रभु श्री राम भाजपा को सद्बुद्धि दें जिससे कि भाजपा सच बोल सके और 24 घंटे झूठ न बोलें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप