आयोध्या: समाजवादी पार्टी ने अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा (276) क्षेत्र के रामनगर बूथ पर सपा कार्यकर्ता अनूप यादव की पिटाई मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है. पार्टी की ओर से कहा गया कि चौरे बाजार चौकी इंचार्ज राहुल पांडेय ने भाजपा के इशारे पर सपा कार्यकर्ता की पिटाई की और उसका सिर फोड़ दिया. साथ ही सपा की ओर से चुनाव आयोग से उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए भयमुक्त चुनाव कराने की भी बात कही गई.
वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि सपा कार्यकर्ता मतदाताओं का हाथ पकड़कर उन्हें बूथ तक ले जा रहे थे. जिसकी शिकायत मतदाताओं ने पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वो हंगामा करने लगे और पुलिस से हाथापाई शुरू कर दिए. इसी क्रम में धक्का-मुक्की में वो नाले में गिर गए. इधर, नाले में गिरने के बाद जख्मी हो गए और उनके सिर में चोट आई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप