अयोध्या: जमीन के लालच में एक बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की बेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
मवई थाना क्षेत्र के शेरपुर ग्राम सभा में पराग दत्त पुरवा गांव में 16 अगस्त की देर शाम 65 वर्षीय वृद्ध माताफेर खाना खाने के बाद फसल की रखवाली करने खेत में गए थे. सुबह काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे, तो बेटी संगीता खेत पर गई. गन्ने के खेत में बने मचान के पास पिता का शव पड़ा मिला. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण खेत में पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद मृतक की बेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ में संगीता ने बताया कि उसके भाई नकछेद प्रसाद की पिता से कुछ नाराजगी थी. मृतक ने अपने बेटे को 8 वर्ष पहले अलग कर दिया था और बेटी संगीता के साथ रहता था.
संगीता ने बताया कि उसके भाई को शक था कि पिता अपनी जमीन किसी दूसरे को बेच देगा. इसलिए उसने रात में पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की बेटी की तहरीर कर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने जमीन के लालच में अपने पिता की हत्या की थी.