ETV Bharat / state

धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण से पहले जांच के लिए लैब भेजी गई मिट्टी - धन्नीपुर गांव

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के धन्नीपुर गांव में 26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण के बाद मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा. इस मौके पर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सभी 9 सदस्य 9 पौधरोपण कर मस्जिद का सांकेतिक शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास को लेकर कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

soil sample collect from mosque site in dhannipur
धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण से पहले जांच के लिए लैब भेजी गई मिट्टी.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:46 PM IST

अयोध्या: भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में फरवरी के मध्य माह में मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद डालने का काम शुरू हो सकता है. इससे पूर्व ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही के धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद और कल्चरल सेंटर के निर्माण के लिए जमीन की मिट्टी की जांच का काम शुरू हो गया है. सोमवार की दोपहर धन्नीपुर पहुंची लखनऊ की एक लैब की टीम ने मिट्टी की खुदाई कर जांच का काम शुरू कर दिया है. इस जांच के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि निर्माण स्थल की मिट्टी निर्माण का वजन उठा पाने में सक्षम है या नहीं.

लखनऊ की लैब ने शुरू की मिट्टी की जांच.
जमीन के 20 फीट नीचे की मिट्टी निकाल कर जांची जाएगी मजबूती
शिलान्यास से पूर्व लखनऊ के गुंजन लैब के एक्सपर्ट की टीम ने सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव पहुंचकर जमीन को 20 फीट खोदकर कर नीचे की मिट्टी निकालनी शुरू कर दी है. यह मिट्टी गुंजन लैब में जांच के लिये भेजी जाएगी. धन्नीपुर गांव पहुंचे गुंजन लैब के सुपरवाइजर देवधर यादव ने बताया कि जमीन के 20 फीट नीचे खोदकर मिट्टी निकालने का काम शुरू किया गया है. जैसे ही 20 फीट नीचे हम पहुंचेंगे, उसकी मिट्टी निकाल कर उसके स्वेल टेस्ट के लिए लैब में ले जाया जाएगा. इस जांच के जरिए यह पता चल जाएगा कि यहां पर होने वाले विशालकाय निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में मिट्टी ठोस है या नहीं. इस जमीन पर मस्जिद के साथ-साथ हॉस्पिटल, कम्युनिटी किचन और कल्चरल हॉल बनाए जाएंगे. मस्जिद में 2000 नमाजी एक साथ नमाज पढ़ सके, इसकी व्यवस्था की जा रही है.
ट्रस्ट के सदस्य लगाएंगे 9 पौधे
बता दें कि 26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण के बाद मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा. इस मौके पर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सभी 9 सदस्य 9 पौधरोपण कर मस्जिद का सांकेतिक शिलान्यास करेंगे. मस्जिद निर्माण के लिए होने वाले शिलान्यास को लेकर कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

अयोध्या: भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में फरवरी के मध्य माह में मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद डालने का काम शुरू हो सकता है. इससे पूर्व ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही के धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद और कल्चरल सेंटर के निर्माण के लिए जमीन की मिट्टी की जांच का काम शुरू हो गया है. सोमवार की दोपहर धन्नीपुर पहुंची लखनऊ की एक लैब की टीम ने मिट्टी की खुदाई कर जांच का काम शुरू कर दिया है. इस जांच के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि निर्माण स्थल की मिट्टी निर्माण का वजन उठा पाने में सक्षम है या नहीं.

लखनऊ की लैब ने शुरू की मिट्टी की जांच.
जमीन के 20 फीट नीचे की मिट्टी निकाल कर जांची जाएगी मजबूती
शिलान्यास से पूर्व लखनऊ के गुंजन लैब के एक्सपर्ट की टीम ने सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव पहुंचकर जमीन को 20 फीट खोदकर कर नीचे की मिट्टी निकालनी शुरू कर दी है. यह मिट्टी गुंजन लैब में जांच के लिये भेजी जाएगी. धन्नीपुर गांव पहुंचे गुंजन लैब के सुपरवाइजर देवधर यादव ने बताया कि जमीन के 20 फीट नीचे खोदकर मिट्टी निकालने का काम शुरू किया गया है. जैसे ही 20 फीट नीचे हम पहुंचेंगे, उसकी मिट्टी निकाल कर उसके स्वेल टेस्ट के लिए लैब में ले जाया जाएगा. इस जांच के जरिए यह पता चल जाएगा कि यहां पर होने वाले विशालकाय निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में मिट्टी ठोस है या नहीं. इस जमीन पर मस्जिद के साथ-साथ हॉस्पिटल, कम्युनिटी किचन और कल्चरल हॉल बनाए जाएंगे. मस्जिद में 2000 नमाजी एक साथ नमाज पढ़ सके, इसकी व्यवस्था की जा रही है.
ट्रस्ट के सदस्य लगाएंगे 9 पौधे
बता दें कि 26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण के बाद मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा. इस मौके पर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सभी 9 सदस्य 9 पौधरोपण कर मस्जिद का सांकेतिक शिलान्यास करेंगे. मस्जिद निर्माण के लिए होने वाले शिलान्यास को लेकर कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.