अयोध्या: देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल कोरोना संक्रमण काल में लोगों की मदद करने के लिए आगे आई है. अनुराधा पौडवाल ने अयोध्या के स्वयंसेवी संस्थाओं के कुछ लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की है.
मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल तरीके से बात की
अनुराधा पौडवाल ने मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल तरीके से बात की. सेवाओं के लिए उनको प्रोत्साहित किया है. खुद भी अयोध्या के लोगों की सेवा करने के लिए कोरोना संक्रमित पीड़ित लोगों की सेवा करने के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया है. अनुराधा पौडवाल ने मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल तरीके से बात की है.
इसे भी पढ़ें-जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने जलाया ममता बनर्जी का पोस्टर, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
अनुराधा पौडवाल ने कहा कि अयोध्या भगवान श्री राम की नगरी
अनुराधा पौडवाल ने समाजसेवी संस्थाओं से अपील किया है कि अगर उनको किसी भी तरीके की कोई जरूरत है तो वह उनका सहयोग करने के लिए तैयार हैं. सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि अयोध्या भगवान श्री राम की नगरी है. सेवा भाव से भगवान श्री राम की प्राप्ति हो जाती है. ऐसे में जिस तरीके से मानव सेवा किया जा रहा है. वह भगवान राम की सेवा है और इस तरह जो भी समाज सेवी इस संक्रमण काल की घड़ी में सेवा दे रहे हैं. उनको मेरा साधुवाद है. वही मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक पीयूष सिंघल ने अनुराधा पौडवाल से कहा कि वह और उनकी पूरी टीम ने गत संक्रमण काल में पिछले वर्ष भी सेवा की थी और इस बार भी पूरे मनोयोग से लोगों की सेवा कर रहे हैं. वर्चुअल मीटिंग में अनुज सिंघल, अंकित , राघव , हर्ष , अतुल शामिल हुए.