अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए मिलने वाले चंदे को लेकर जालसाजी को देखते हुए ट्रस्ट ने लोगों को सचेत किया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लोगों की सुविधा के लिए अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी एक पत्रक के जरिए उपलब्ध करा रहा है. ट्रस्ट का वित्तीय कार्यभार देख रहे डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि दान को लेकर किसी भी तरह की शंका होने पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से फोन पर बात की जा सकती है. वहीं फर्जीवाड़े से बचने के लिए ट्रस्ट अपने लोगो (LOGO) को पेटेंट करवाने की प्रक्रिया कर रहा है.
राम मंदिर ट्रस्ट के लिए बड़ी संख्या में दानदाता सामने आ रहे हैं. वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम पर फर्जी अकाउंट के मामले में एक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिसकी जांच की जा रही है. अब ट्रस्ट ने लोगों को सही खाते में दान देने के लिए जागरूक करने की योजना बनाई है. जिन लोगों का दान ट्रस्ट के खाते में प्राप्त हो रहा है, उन्हें धन्यवाद पत्र के जरिए कंफर्म किया जा रहा है. वहीं लोग ट्रस्ट के खाते में बिना भ्रमित हुए दान कर सकें, इसके लिए एक पत्र छपवाया गया है, जिसमें खाते से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
दो प्रकार के पत्र छपवा रहा ट्रस्ट
डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि ट्रस्ट ने दो प्रकार के पत्र छपवाए हैं. जिन दानदाताओं से राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को दान प्राप्त हो रहा है, उन्हें इस पत्रक के जरिए धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है. वहीं दूसरे पत्रक के जरिए लोगों को ट्रस्ट के खाते में दान के लिए समुचित जानकारी उपलब्ध कराई गई है. यह दोनों पत्रक इस बात को ध्यान में रखकर बनवाए गए हैं कि दान किसी गलत खाते में न जाए. उन्होंने बताया कि इससे पहले ट्रस्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर चंदा एकत्र करने की जानकारी सामने आ चुकी है, जिस पर ट्रस्ट ने आपत्ति की है. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि इस दान को लेकर फर्जीवाड़े से बचने के लिए ट्रस्ट अपने लोगो को पेटेंट कराने की प्रक्रिया कर रहा है.