ETV Bharat / state

ऑक्सीजन प्लांट के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिए 55 लाख रुपये - अयोध्या ताजा खबर

अयोध्या में पिछले 72 घंटों में तकरीबन 10 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हो गई. इसके बाद प्रशासन ने प्लांट लगाने की कवायद तेज कर दी है. 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' ने भी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 55 लाख रुपये दान देने की घोषणा की है.

मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 6:13 PM IST

अयोध्या: जिले में कोरोना की पहली लहर के समय दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए घोषणा हुई थी. टेंडर भी निकाला गया था, लेकिन आज तक प्लांट नहीं लग सका. नतीजा यह हुआ की सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 72 घंटों में तकरीबन 10 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हो गई. आलम यह रहा कि खुद जिले के डीएम अनुज कुमार झा ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए. हालांकि अब प्रशासन जागा है और प्लांट लगाने की कवायद तेज हो गई है. वहीं 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' ने भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 55 लाख रुपये दान देने की घोषणा की है.

रोजाना मर रहे हैं लोग, सही जानकारी देने वाला कोई नहीं
मंगलवार की देर रात ऑक्सीजन की कमी से अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भी हाहाकार मचा रहा. छह से अधिक मरीजों की मौत की खबर भी सामने आई है. हालांकि अपनी गलती को छुपाने के लिए प्रशासन मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के रजिस्टर में मरने वालों का आंकड़ा दर्ज है. अयोध्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की सांस की डोर न टूटने पाए, इसके लिए पिछले बार की महामारी में ही मेडिकल कॉलेज परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना की स्वीकृति हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे यह बीमारी सुस्त पड़ी वैसे ही इस योजना की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई. नतीजा यह रहा कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी. हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार का कहना है कि मार्च महीने में 197 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. योजना पर कार्य चल रहा है. 24 मई तक काम पूरा हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- रामनवमी: पावन ध्‍वनियों से गुंजयामान हुई अयोध्या

लोगों की जान बचाने के लिए आगे आया 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट'
अयोध्या में ऑक्सीजन की कमी की बात जब चर्चा में आई तो जिले से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने 53 लाख रुपये अपने विधायक निधि से देने की घोषणा कर दी. खास बात यह भी है कि स्वयं भाजपा विधायक भी अपनी पत्नी समेत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है. वहीं गुरुवार को 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' ने भी मेडिकल कॉलेज परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 55 लाख रुपये की धनराशि दान देने की घोषणा की है. ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. सब कुछ ठीक रहा तो मेडिकल कॉलेज परिसर में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. जिले में इस समय 2,000 से अधिक कोरोना मरीज आ चुके हैं और रोजाना मरने वालों की तादाद बढ़ रही है.

अयोध्या: जिले में कोरोना की पहली लहर के समय दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए घोषणा हुई थी. टेंडर भी निकाला गया था, लेकिन आज तक प्लांट नहीं लग सका. नतीजा यह हुआ की सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 72 घंटों में तकरीबन 10 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हो गई. आलम यह रहा कि खुद जिले के डीएम अनुज कुमार झा ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए. हालांकि अब प्रशासन जागा है और प्लांट लगाने की कवायद तेज हो गई है. वहीं 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' ने भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 55 लाख रुपये दान देने की घोषणा की है.

रोजाना मर रहे हैं लोग, सही जानकारी देने वाला कोई नहीं
मंगलवार की देर रात ऑक्सीजन की कमी से अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भी हाहाकार मचा रहा. छह से अधिक मरीजों की मौत की खबर भी सामने आई है. हालांकि अपनी गलती को छुपाने के लिए प्रशासन मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के रजिस्टर में मरने वालों का आंकड़ा दर्ज है. अयोध्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की सांस की डोर न टूटने पाए, इसके लिए पिछले बार की महामारी में ही मेडिकल कॉलेज परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना की स्वीकृति हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे यह बीमारी सुस्त पड़ी वैसे ही इस योजना की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई. नतीजा यह रहा कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी. हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार का कहना है कि मार्च महीने में 197 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. योजना पर कार्य चल रहा है. 24 मई तक काम पूरा हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- रामनवमी: पावन ध्‍वनियों से गुंजयामान हुई अयोध्या

लोगों की जान बचाने के लिए आगे आया 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट'
अयोध्या में ऑक्सीजन की कमी की बात जब चर्चा में आई तो जिले से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने 53 लाख रुपये अपने विधायक निधि से देने की घोषणा कर दी. खास बात यह भी है कि स्वयं भाजपा विधायक भी अपनी पत्नी समेत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है. वहीं गुरुवार को 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' ने भी मेडिकल कॉलेज परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 55 लाख रुपये की धनराशि दान देने की घोषणा की है. ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. सब कुछ ठीक रहा तो मेडिकल कॉलेज परिसर में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. जिले में इस समय 2,000 से अधिक कोरोना मरीज आ चुके हैं और रोजाना मरने वालों की तादाद बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.