ETV Bharat / state

धनुषधारी राम से लेकर वनवासी राम बढ़ाएंगे अयोध्या की शोभा, 7 स्थलों पर प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव - cm yogi

भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में सात स्थानों पर विभिन्न मुद्राओं में रामायण को चित्रित करती हुई प्रतिमाओं को लगाने का प्रस्ताव रखा गया है. यहां पर मूर्तिकारों ने खुद नगर निगम के सामने इन प्रतिमाओं को लगाने का प्रस्ताव रखा है. वहीं नगर निगम भी इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.

भगवान राम की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव.
भगवान राम की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव.
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 7:43 PM IST

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के साथ रामनगरी के सभी प्रमुख स्थलों पर 1000 वर्ष तक टिकने वाली विभिन्न प्रकार की मूर्तियां लगाई जाएंगी. मूर्तिकार राम की पैड़ी से लेकर गुप्तार घाट तक कई प्रमुख स्थलों का सर्वे कर चुके हैं. भगवान राम और उनके तीनों भाइयों के साथ हनुमान की विभिन्न मुद्राओं में मूर्तियां स्थापित करने का प्रस्ताव मूर्तिकारों ने स्वयं नगर निगम प्रशासन को भेजा है. वहीं नगर निगम की ओर से इस प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट 251 मीटर की भगवान श्री राम की मूर्ति लगाए जाने से पहले ही अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर श्रीराम, हनुमान, भरत, शत्रुघन और राम-सीता की ब्रोंज की मूर्तियां लगाए जाने का अयोध्या विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव बनाया है. अयोध्या के राम की पैड़ी, रेलवे ब्रिज, नया घाट, रामघाट, गुप्तार घाट जैसे स्थलों पर कांस्य अथार्त ब्रोंज की मूर्तियां को लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. यह प्रस्ताव अयोध्या नगर निगम कार्यालय आकर मूर्तिकारों ने स्वयं निगम प्रशासन के समक्ष रखा है.

भगवान राम की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव.

अयोध्या में स्थापित होने वाली 7 ब्रोंज की मूर्तियों की लागत 1 करोड़ 67 लाख के करीब आएगी. ब्रोंज की यह मूर्तियां लगभग 1000 वर्ष तक स्थिर रह सकती हैं. राम की पैड़ी में हनुमान जी की 12 फीट की मूर्ति और आशीर्वाद मुद्रा में भगवान श्री राम की 12 फीट की मूर्ति लगाए जाने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही बाल रूप में भगवान श्रीराम की 8 फिट की एक मूर्ति भी राम की पैड़ी पर लगाए जाने का प्रस्ताव है. इन मूर्तियों की कीमत 48 लाख बताई जा रही है.

इसके अतिरिक्त रेलवे ब्रिज पर धनुर्धारी भगवान श्रीराम की 12 फीट की मूर्ति लगाई जाएगी, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये होगी. रामघाट पर भगवान श्रीराम की धनुष बाण लिए हुए 12 फीट की मूर्ति लगेगी, जिसमें 18 लाख रुपये की लागत आएगी. नयाघाट पर राम-लक्ष्मण-सीता जी की 8 फीट ऊंची मूर्ति लगनी है, जो 35 लाख रुपये की है. इसके अतिरिक्त गुप्तार घाट पर भी भगवान राम की प्रतिमा लगाई जाएगी. यहां गुप्तार घाट के पास राम, शत्रुघ्न, भरत की 8 फीट की ब्रोंज की मूर्तियां लगाने का प्रस्ताव नगर निगम ने बनाया है. गुप्तार घाट पर स्थापित होने वाली मूर्तियों की लागत 48 लाख रुपये बताई जा रही है.

अयोध्या में मूर्तियां लगाने के प्रोजेक्ट में 1 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च होंगे. इन मूर्तियों की उम्र 1000 वर्ष बताई जा रही है. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि इन मूर्तियों को लगाए जाने का एक प्रस्ताव आया है, जिस पर विकास प्राधिकरण विचार कर रहा है. कुछ मूर्तिकार विकास प्राधिकरण आए थे और उन्होंने अपनी मूर्तियों का डेमो दिया है. मूर्तिकारों ने अयोध्या के राम की पैड़ी, बृहस्पति कुण्ड, राजघाट, तुलसी उद्यान, गुप्तार घाट और राजघाट का सर्वे किया है. अपने संसाधनों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन इस विषय में निर्णय लेने की योजना बना रहा है.

इसे भी पढ़ें- रामपुर के आखिरी नवाब का बेशकीमती सिंहासन गायब

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के साथ रामनगरी के सभी प्रमुख स्थलों पर 1000 वर्ष तक टिकने वाली विभिन्न प्रकार की मूर्तियां लगाई जाएंगी. मूर्तिकार राम की पैड़ी से लेकर गुप्तार घाट तक कई प्रमुख स्थलों का सर्वे कर चुके हैं. भगवान राम और उनके तीनों भाइयों के साथ हनुमान की विभिन्न मुद्राओं में मूर्तियां स्थापित करने का प्रस्ताव मूर्तिकारों ने स्वयं नगर निगम प्रशासन को भेजा है. वहीं नगर निगम की ओर से इस प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट 251 मीटर की भगवान श्री राम की मूर्ति लगाए जाने से पहले ही अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर श्रीराम, हनुमान, भरत, शत्रुघन और राम-सीता की ब्रोंज की मूर्तियां लगाए जाने का अयोध्या विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव बनाया है. अयोध्या के राम की पैड़ी, रेलवे ब्रिज, नया घाट, रामघाट, गुप्तार घाट जैसे स्थलों पर कांस्य अथार्त ब्रोंज की मूर्तियां को लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. यह प्रस्ताव अयोध्या नगर निगम कार्यालय आकर मूर्तिकारों ने स्वयं निगम प्रशासन के समक्ष रखा है.

भगवान राम की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव.

अयोध्या में स्थापित होने वाली 7 ब्रोंज की मूर्तियों की लागत 1 करोड़ 67 लाख के करीब आएगी. ब्रोंज की यह मूर्तियां लगभग 1000 वर्ष तक स्थिर रह सकती हैं. राम की पैड़ी में हनुमान जी की 12 फीट की मूर्ति और आशीर्वाद मुद्रा में भगवान श्री राम की 12 फीट की मूर्ति लगाए जाने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही बाल रूप में भगवान श्रीराम की 8 फिट की एक मूर्ति भी राम की पैड़ी पर लगाए जाने का प्रस्ताव है. इन मूर्तियों की कीमत 48 लाख बताई जा रही है.

इसके अतिरिक्त रेलवे ब्रिज पर धनुर्धारी भगवान श्रीराम की 12 फीट की मूर्ति लगाई जाएगी, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये होगी. रामघाट पर भगवान श्रीराम की धनुष बाण लिए हुए 12 फीट की मूर्ति लगेगी, जिसमें 18 लाख रुपये की लागत आएगी. नयाघाट पर राम-लक्ष्मण-सीता जी की 8 फीट ऊंची मूर्ति लगनी है, जो 35 लाख रुपये की है. इसके अतिरिक्त गुप्तार घाट पर भी भगवान राम की प्रतिमा लगाई जाएगी. यहां गुप्तार घाट के पास राम, शत्रुघ्न, भरत की 8 फीट की ब्रोंज की मूर्तियां लगाने का प्रस्ताव नगर निगम ने बनाया है. गुप्तार घाट पर स्थापित होने वाली मूर्तियों की लागत 48 लाख रुपये बताई जा रही है.

अयोध्या में मूर्तियां लगाने के प्रोजेक्ट में 1 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च होंगे. इन मूर्तियों की उम्र 1000 वर्ष बताई जा रही है. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि इन मूर्तियों को लगाए जाने का एक प्रस्ताव आया है, जिस पर विकास प्राधिकरण विचार कर रहा है. कुछ मूर्तिकार विकास प्राधिकरण आए थे और उन्होंने अपनी मूर्तियों का डेमो दिया है. मूर्तिकारों ने अयोध्या के राम की पैड़ी, बृहस्पति कुण्ड, राजघाट, तुलसी उद्यान, गुप्तार घाट और राजघाट का सर्वे किया है. अपने संसाधनों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन इस विषय में निर्णय लेने की योजना बना रहा है.

इसे भी पढ़ें- रामपुर के आखिरी नवाब का बेशकीमती सिंहासन गायब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.