अयोध्या: जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से धारा 144 की अवधि 17 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. नवंबर में अयोध्या में योगी सरकार द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के अतिरिक्त दीपावली का पर्व और उसके बाद कार्तिक पूर्णिमा स्नान और परिक्रमा मेला है, जिसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या जनपद में जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू की है.
धरना-प्रदर्शन, शोभा यात्रा या जुलूस की अनुमति नहीं
धारा 144 के अंतर्गत जारी निषेधाज्ञा के दौरान बिना जिला प्रशासन की अनुमति के किसी भी व्यक्ति या धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों/संस्थाओं/व्यक्तियों द्वारा जनपद अयोध्या के विभिन्न भागों में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, मार्च, पदयात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी. यदि कोई कार्यक्रम आयोजित कराना चाहता है तो उसे पूर्व में जिला प्रशासन से लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी. ऐसा न करने वाले के खिलाफ विधिक कार्रवाई जिला प्रशासन करेगा.
दीपोत्सव, कार्तिक पूर्णिमा स्नान और 14 कोसी पंचकोसी परिक्रमा
इन दिनों देश भर में नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा की धूम है, जिसके बाद बरावफात, महर्षि वाल्मीकि जयंती, सरदार वल्लभभाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती, नरक चतुर्दशी, दीपोत्सव, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, चित्रगुप्त जयंती, वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, छठ पूजा पर्व, गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा स्नान और पंचकोशी और 14 कोसी परिक्रमा का पर्व है. इसके अतिरिक्त कई सेवा आयोगों की प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित होनी है. इन आयोजनों को ध्यान में रखते हुए निषेधाज्ञा की समयावधि में विस्तार किया गया है.