अयोध्याः आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर समाजवादी पार्टी ने भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी, अपराध व मंहगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेरने की तैयारी कर ली है. गुरुवार से सपा इसे लेकर एक जन जागरण अभियान छेड़ने जा रही है.
सपा के पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता पवन पांडेय ने बताया कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, प्रदेश में अराजकता, भ्रष्टाचार व महंगाई चरम पर पहुंच गई है. प्रदेश के साथ-साथ अयोध्या भी छली, ठगी और लूटी गई है.
विकास के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया गया है. एयरपोर्ट के नाम पर किसानों को धमकी देकर उनके परिवार को थाने में बैठा कर उनकी जमीन लिखवा ली गई है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो व्यापारी 100 साल से कारोबार कर रहे थे, उनकी दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. जिला प्रशासन दुकान के बदले दुकान देने का आश्वासन देकर बेवकूफ बनाता रहा.
वह बोले कि व्यापारियों की रोजी-रोटी व उनके भविष्य से सरकार खिलवाड़ कर रही है. अयोध्या में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. केवल करोड़ों रुपए का विज्ञापन दिखाई पड़ता है लेकिन जमीन पर कोई विकास नहीं हुआ.
राम और धर्म के नाम पर अयोध्या को ठगा और छला गया है. उन्होंने कहा कि इस मंहगाई लाने वाली सरकार, किसान विरोधी सरकार, भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली सरकार को हटाने में जनता सहयोग करें. इन्हीं मुद्दों को लेकर सपा जन जागरण अभियान चलाने जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप