अयोध्या: स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने का सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पाण्डेय ने कड़ा विरोध किया है. अपने ही पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को चेतावनी देते हुए पवन पाण्डेय ने कहा कि स्वामी अपना अनर्गल प्रलाप बंद करें. पहले अपनी बेटी को सुधारें, जो सनातन का झंडा उठाकर घूम रही हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ड्रामा कर रहे है. सपा नेता पवन ने भाजपा पर भी आरोप लगाया. कहा कि भाजपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में प्रायोजित कर दिया है कि लगातार आप इस तरह का बयान देते रहिए ताकि सपा की छवि धूमिल होती रहे.
सपा नेता पवन ने कहा कि उनकी बेटी एक तरफ सनातन का झंडा उठाए घूम रही है. भाजपा की सांसद है. वह सभी देवी देवताओं की पोस्ट लगाती हैं और पिताजी 24 घंटे विरोध करते हैं. यह जो केमिस्ट्री है पिता पुत्री की, समझ में नहीं आ रही है. पवन पाण्डेय ने स्वामी प्रसाद मौर्य से अपील करते हुए कहा कि अगर देवी देवताओं से इतनी ही नफरत है, अगर धर्म से नफरत है, तो सबसे पहले अपनी बेटी को सुधारो. आदमी का कर्तव्य होता है, पहले अपना घर सुधारना. जो आदमी अपने परिवार को नहीं सुधार पा रहा है, वह समाज को कैसे सुधार पाएगा.
पवन पाण्डेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य डबल गेम खेल रहे हैं. एक तरफ अपनी बेटी को भाजपा की सांसद बना रखा है, दूसरी तरफ नफरत की बात करते हैं. क्यों नहीं बेटी का भाजपा से इस्तीफा दिलाया, क्यों नहीं आपकी बेटी आपके साथ मुखर होकर बोलती है. उल्टे सीधे बयान देकर टीवी चैनल में बने रहे, अखबार में बने रहे, यह ड्रामा जो कर रहे हैं, यह बंद कीजिए. मीडिया हाउस से भी अपील करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को तरजीह न दें. बंद कर दें स्वामी के बयानों को चलाना तो इनकी अकल ठिकाने लग जाएगी.