अयोध्याः भले ही विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पर समुदाय विशेष के खिलाफ होने का आरोप लगाते रहे हो. लेकिन हकीकत में प्रदेश की अल्पसंख्यक आबादी के बड़े हिस्से के दिलों पर सीएम योगी राज करते हैं. यही वजह है कि धर्म नगरी अयोध्या में मुहर्रम के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भगवे रंग की ताजिया बनाई. वहीं, आजादी की अमृत महोत्सव के तहत ताजिए के जुलूस में तिरंगा शान से लहराता रहा.
मंगलवार को मुहर्रम के जुलूस में ताजिये को दफन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग तेज धूप के बावजूद नंगे पांव सड़क पर चल रहे थे. इसी बीच या हुसैन की सदाओं के साथ हाथों में तिरंगा लिए मुस्लिम समुदाय के लोग देश के प्रति अपने प्रेम और तिरंगे के प्रति अपने सम्मान को भी प्रदर्शित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में ताजिया जुलूस के दौरान बवाल, दो पक्षों के 6 से अधिक लोग घायल
मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत पर 10वीं मुहर्रम के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के बड़ी बुआ कर्बला स्थल पर तजियादारो ने ताजियों को दफन किया. इस दौरान ताजिया जुलूस में तिरंगा भी शान से लहराया. यही नहीं एक ताजिया तो भगवा रंग भी देखा गया. ताजियादार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी का राज है और इसीलिए ताजिये में भगवा का प्रयोग किया गया है. योगी ने मुस्लिम समाज के लिए भी बहुत काम किया है. इस मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हम भी भारतीय और देशभक्त हैं. वीर अब्दुल हमीद और अशफाक उल्ला खान जैसे योद्धा ने देश की आजादी के लिए जान दिया है. एपीजे अब्दुल कलाम जैसी शख्सियत मिसाइल मैन कहलाए हैं. ऐसे में ताजिया जुलूस में तिरंगा हमारी शान को बढ़ाता है.